अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर रविवार को जहां विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा हो रही है। लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। वहीं, एक बीजेपी विधायक ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सैफई स्थित घर के बगल में मस्जिद बनवाने की बात कही है।
अखिलेश यादव नहीं बनवा पाएंगे राम मंदिर
बरेली की बिथरी चैनपुर सीट से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। राम मंदिर निर्माण को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने घर को संभाल नहीं पा रहे, वह मंदिर कभी नहीं बनवा पाएं।
Also Read : राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आईं मुस्लिम महिलाएं, बोलीं- ‘कसम खुदा की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे’
बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा ने कहा कि हम जरूर सैफई में उनके घर के बगल में मस्जिद बनवा देंगे। इस दौरान बीजेपी विधायक ने विपक्षी पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल मस्जिद बनाने की बात करते हैं और जहां भी उनकी सरकार रही, उन्होंने सिर्फ हज हाउस बनवाए।
Also Read: अयोध्या में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से भी ऊंची बनेगी श्रीराम की मूर्ति, योगी सरकार ने जारी की तस्वीरें
अखिलेश न करें अयोध्या की चिंता
बीजेपी विधायक ने कहा कि विपक्षी दल जिले में ही मंदिर बनवा दें, अयोध्या की बात छोड़ दीजिए। बीजेपी विधायक ने सपा अध्यक्ष के अयोध्या में सेना लगाए जाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को अयोध्या की चिंता नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सूबे की योगी सरकार इस मामले पर गंभीर और सतर्क है। बीजेपी विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश अपने परिवार को देखें, अपने चाचा और पापा को देखें। उन्होंने कहा कि सपा में अखिलेश की कोई हैसियत नहीं है, वो सिर्फ नाम मात्र के अध्यक्ष हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )