मदरसे के नाम पर चंदा मांगने के बहाने घरों की रेकी, फिर रात में चोरी, दिल्ली पुलिस ने बिजनौर से मो. अखलाक को किया गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग में मदरसे के नाम पर लोगों से चंदा मांगने के बहाने घरों की रेकी करने के बाद वहां चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले पुलिस ने 43 वर्षीय मोहम्मद अखलाक (Mohammad Akhlaq) को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी चोरी की 2 वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसके पास से 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।


जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहम्मद अखलाक मूलरूप से बिजनौर जिले के किरतारपुर का निवासी है। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली पुलिस के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि बीती 10 जुलाई 2021 को शाहीन बाग पुलिस को चोरी से संबंधित एक फोन आया था। जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पर पीड़िता मलका ने घटना के बारे में जानकारी दी। मलका ने बताया कि सुबह के करीब 8 बजे जब वो सो रही थी, उसी दौरान कोई उनके कमरे में घुसा और 2 मोबाइल फोन और 12 हजार रुपए चुरा ले गया।


डीसीपी आरपी मीणा ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के बाद शाहीन बाग थाने के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई शील कुमार, एसआई नासिर, हेड कांस्टेबल रविंदर, सिपाही सुरेंद्र और रोशन की एक टीम गठित कर मामले की जांच में लगाया गया। चोरी किए गए मोबाइल फोन को सर्विलांस पर रखा गया था। उसकी लोकेशन ट्रेस की गई तो आखिरी लोकेशन मुस्तफाबाद पता चली। इसके बाद फोन बंद हो गया। इस बीच 29 अगस्त 2021 को मोबाइल नंबर फिर से एक्टिव मिला। दोबारा नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि वो बिजनौर में इस्तेमाल किया जा रहा है।


Also Read: अलीगढ़ में वहशी बाप की दरिंदगी, हवस मिटाने के लिए अपनी बेटी से करता था रेप, पीड़िता मांग रही न्याय


ऐसे में पुलिस टीम ने वहां से नवाब हुसैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि अखलाक ने उसे यह मोबाइल दिया था। इसके बाद ने आरोपी अखलाक को उसके घर करतारपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह गरीब है और अपना भरण-पोषण करने के लिए मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में मदरसों के नाम पर चंदा इकट्ठा करता है। ऐसे में वह किसी के भी घर में आसानी से घुसकर रेकी कर लेता था। इसके बाद मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )