अगले महीने कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly election) के लिए होने जा रहे चुनाव में भाजपा का परचम लहराने के लिए एक बार फिर कट्टर हिन्दुत्व ब्रांड की छवि वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जनमानस को पार्टी की तरफ मोड़ने का काम करेगें. योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में ताबड़तोड़ 36 रैलियां और रोड शो करेंगे. 40 से ज्यादा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह के बाद योगी आदित्यनाथ तीसरे नंबर पर है. पूरब-पश्चिम के बाद अब दक्षिण में सीएम योगी के हिन्दुत्व ब्रांड की लोकप्रियता से बीजेपी जनता को अपनी ओऱ खींचने की तैयारी में है.
पूर्वोत्तर में त्रिपुरा और पश्चिम में गुजरात की चुनावी रैलियों में सीएम योगी की भारी मांग देखी गई थी. यहां धुआंधार प्रचार के बाद बीजेपी सत्ता में दोबारा लौटी. दक्षिण में भाजपा की सत्ता वाले एकमात्र राज्य कर्नाटक के मैसूर और तटीय कर्नाटक के इलाके में सीएम योगी की ज्यादातर रैलियां और रोडशो की संभावना जताई जा रही है.
बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहले कार्यकाल में ही बुलडोजर बाबा की छवि बन चुकी है. इसके अलावा हिजाब जैसे मुद्दों को लेकर कर्नाटक के कई जिलों में हुई हिंसा के दौरान खुद बसवराज बोम्मई ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर यूपी के बुलडोजर मॉडल को लागू किया जाएगा.
उधर योगी के बुलडोजर माडल को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनाया है. फिर चाहे वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हो गुजरात के भूपेंद्र पटेल मध्यप्रदेश के शिवराज सिहं चौहान हो अथवा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हो. सबने योगी का बुलडोजर फार्मूला अपनाकर कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत किया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )