UP Nikay Chunav: मेयर पद के लिए सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 6 नगर निगम के मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मथुरा, बरेली, गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी, अलीगढ़ और गाजियाबाद में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. जिनमें आगरा से ललिता जाटव को मेयर का टिकट मिला है तो वहीं बरेली से संजीव सक्सेना को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा मथुरा से तुलसीराम शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहीं वाराणसी से ओपी सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है तो अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान मेयर का टिकट दिया गया है. इसके साथ ही गाजियाबाद से नीलम गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है.

सपा ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
  • बरेली से संजीव सक्सेना को बनाया महापौर का प्रत्याशी
  • मथुरा से तुलसीराम शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया
  • वाराणसी से ओपी सिंह को बनाया प्रत्याशी
  • आगरा से ललिता जाटव को महापौर का प्रत्याशी घोषित किया
  • अलीगढ़ से जमीर उल्लाह खान पूर्व विधायक को दिया महापौर का टिकट
  • गाजियाबाद से नीलम गर्ग को प्रत्याशी बनाया

बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने बुधवार को राजधानी लखनऊ सहित आठ जिलों के लिए मेयर पद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. सपा ने लखनऊ से वंदना मिश्रा को मेयर प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह गोरखपुर से काजल निषाद, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, झांसी से रघुवीर चौधरी, मेरठ से सीमा प्रधान, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशहूर फातिमा और अयोध्या सीट से आशीष पांडेय को मेयर उम्मीदवार बनाया है.

Also Read: बुलडोजर बाबा की रैलियों की बढ़ी डिमांड, कर्नाटक में बीजेपी के लिए करेंगे दर्जनों रैलियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )