अबू हुरैरा मस्जिद के अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण जारी, मंडलायुक्त की अदालत में होगी सुनवाई

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर के घोष कंपनी चौराहे के पास स्थित अबू हुरैरा मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने की प्रक्रिया रविवार को भी जारी रही। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ मस्जिद के दिवंगत मुतवल्ली के पुत्र शुऐब द्वारा सोमवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अदालत में सुनवाई होनी है।
प्रशासनिक अधिकारियों और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद मस्जिद कमेटी ने स्वेच्छा से ध्वस्तीकरण कार्य शुरू किया। शनिवार से तृतीय तल पर स्थित इमाम का कक्ष और द्वितीय तल पर नमाज कक्ष को स्वयं तोड़ा जा रहा है, जिससे मस्जिद को अधिक क्षति न पहुंचे। रविवार तक इमाम कक्ष का अधिकांश हिस्सा तोड़ा जा चुका था।

Also Read गोरखपुर में 45 मिनट तक आसमान में मंडराता रहा विमान, यात्रियों की सांसें अटकीं

सोमवार को होने वाली सुनवाई पर मस्जिद कमेटी और मुस्लिम समाज की विशेष नजर है। इसी बीच, रविवार को जीडीए द्वारा दी गई ध्वस्तीकरण की समय सीमा समाप्त हो गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीमें लगातार मस्जिद का निरीक्षण कर रही हैं और आसपास के क्षेत्रों में गश्त जारी है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं