अब देवबंद के मुफ्ती ने आतंकियों की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- तालिबान में कुछ तो है खास, कि अमेरिका जैसे देश को हरा दिया

तालिबान (Taliban) को लेकर भारत में मुस्लिम धर्मगुरूओं और राजनेताओं के लगातार विवादित बयान सामने आ रहे हैं. संभल से समाजवादी पार्टी के नेता सफीकुर्रहमान बर्क, और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी के बाद अब देवबंद के मुफ्ती और फतवा ऑनलाइन के चेयरमैन मौलाना मुफ्ती अरशद फारुकी (Deoband Mufti Arshad Farooqi) ने तालिबान की शान में कसीदे पढ़ें हैं. उन्होंने आतंकी संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि कुछ तो खास बात है इनमें कि अमेरिका जैसे सुपर पॉवर को भी शिकस्त दे दिया है.


Also Read: अफगानिस्तान में यौन दासता, ‘सेक्स स्लेव’ के लिए घर-घर से लड़कियाँ उठा रहा तालिबान, पसरा खौफ


फतवा ऑनलाइन के चेयरमैन मौलाना मुफ्ती अरशद फारुकी का कहना है कि अफगानिस्तान में तालिबान का दाखिल होकर वहां अपनी हुकूमत कायम करना हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा कि जिस दौर में 20 साल पहले तालिबान उठा था, उस वक्त भी बहुत ज्यादा ताज्जुब किया जा रहा था. आज अमेरिका जैसे सुपर पॉवर तालिबान से हार मान रही है. तालिबानी 60 से 65 हजार हैं वहीं साढ़े तीन लाख अफगानिस्तान की फौज जिन्हें अमेरिका ने ट्रेनिंग दी थी. वो मुकाबला नहीं कर पाई और सरेंडर कर दिया, तो कुछ न कुछ बात तो जरूर है तालिबान में.



Also Read: तालिबान के ‘हमदर्द’ मुनव्वर राणा, बोले- उन्हें आतंकवादी कहना ठीक नहीं


तालिबान को किया सलाम

भारतीय मुसलमानों के बड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी ने तालिबान को जीत की मुबारकबाद दी है. इतना ही नहीं नोमानी ने तालिबान को सलाम भी किया है.उन्हों कहा कि हिंदी मुसलमान आपको सैल्यूट करता है. नोमानी ने तालिबान के पक्ष में बयान जारी करते हुए तालिबान को सलाम भी किया है. 


Also Read: तालिबान का उदारवादी चेहरा!, बुर्का न पहनने पर की महिला की हत्‍या


सपा सांसद ने किया तालिबान का समर्थन

बता दें कि इससे पहले सपा सांसद सफीकुर्रहमान बर्क ने मंगलवार को कहा था कि अफगान में तालिबान का कब्जा सही है. अफगान की आजादी उनका खुद का मामला है. वहां अमेरिका की हुक्मरानी क्यों? उन्होंने कहा था कि तालिबान वहां की ताकत है. अमेरिका और रूस को तालिबान ने वहां पर टिकने नहीं दिया. तालिबान की अगुवाई में अफगान आजादी चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले की तुलना भारत से करते हुए कहा था कि यहां भी अंग्रेजों से पूरे देश ने लड़ाई लड़ी थी. बर्क के इस बयान के बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था. लेकिन अब उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज करवाया गया है.


Also Read: देवबंद: आतंकियों के समर्थन में उतरे कांग्रेस के पूर्व मंत्री, बोले- बदल चुका है तालिबान, मान्यता दे भारत सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )