देवरिया: युवती के सामने हस्तमैथुन करने वाला इंस्पेक्टर गिरफ्तार, DIG ने किया बर्खास्त

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जनपद के भटनी थाने में फरियाद लेकर पहुंची युवती के सामने हस्तमैथुन करने वाले आरोपी इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव (inspector bhishmpal singh yadav) को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इंस्पेक्टर को डीआईजी राजेश मोदक ने बर्खास्त कर दिया है। वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने इंस्पेक्टर पर हुई अबतक की कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है।


घटना को गंभीरता से लेते हुए महिला आयोग ने राज्य पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने कहा कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे शख्स द्वारा इस तरह की हरकत बेहद शर्मनाक और हैरान करने वाली है। बता दें कि मुकदमा दर्ज होने की भनक लगने के बाद इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव पुलिस लाइन से फरार हो गया था, जिसके बाद मंगलवार की देर रात एसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर दिया था।


Also Read: देवरिया: शिकायत लेकर थाने आई युवती को देख हस्तमैथुन करने वाला इंस्पेक्टर हुआ फरार, SP ने घोषित किया 25000 रुपए का इनाम


वहीं, केस दर्ज होने के बाद से ही इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के लिए एएसपी शिष्यपाल, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय, सीओ सलेमपुर वरुण मिश्र, सीओ भाटपाररानी पंचमलाल के साथ ही छह थाना प्रभारी लगाए गए थे। फिलहाल, आरोपी इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंस्पेक्टर के खिलाफ धारा-166/354ए/509 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।


ये है मामला


दरअसल, सोशल मीडिया पर करीब पौने तीन मिनट का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि 2 महिलाएं शिकायत लेकर थाने पहुंची हैं। एक महिला इंस्पेक्टर के बाईं ओर बैठी है और दूसरी महिला इंस्पेक्टर के सामने। वहीं, वीडियो में इंस्पेक्टर भीष्मपाल यादव बाईं ओर बैठी महिला को अश्लील इशारे करते हुए देखा जा सकता है।


Also Read: देवरिया: शिकायत लेकर थाने आई युवती को देख हस्तमैथुन करने लगा इंस्पेक्टर, वीडियो देख SP के उड़े होश


युवती की तहरीर के मुताबिक, वह 22 जून को दोपहर में अपनी मां के साथ भूमि विवाद के एक मामले में थाने गई थी। उस वक्त प्रभारी निरीक्षक भटनी भीष्मपाल सिंह यादव अपने कार्यालय में बैठे थे। वह और उसकी मां भूमि विवाद के बारे में प्रभारी निरीक्षक को बता रही थीं, जिसके बाद भीष्मपाल सिंह यादव के द्वारा बैठने के लिए कहने पर दोनों वहां रखी कुर्सी पर बैठ गईं।


युवती का आरोप है कि भूमि विवाद के संबंध में बात करते-करते प्रभारी निरीक्षक अश्लील हरकत करने लगे। इस दौरान युवती ने इसका वीडियो बना लिया और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को दिखाया। जिसके बाद पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने वीडियो को फारवर्ड कर दिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )