उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जिले में भटनी थाना (Bhatni Police Station) क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना पर बैरियर लगाकर तस्करों को दबोचने गए सिपाही (Constable) को गाड़ी से कुचलकर मार डाला गया। यह घटना बुधवार की सुबह केरवनिया पुलिस के पास लगे बैरियर पर हुई। इस घटना पर एसपी व अन्य अफसरों ने दुख व्यक्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र के हरिवल्लमपुर गांव निवासी देवनारायण यादव का 28 वर्षीय बेटा महानंद यादव यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। उसकी तैनाती भटनी थाने पर थी। मंगलवार की रात कांस्टेबल की ड्यूटी घांटी बाजार पुलिस चौकी के केरवनिया पुल पर लगे बैरियर पर थी।
कांस्टेबल गार्ड शशिभूषण के साथ बैरियर पर ड्यूटी बजा रहे थे। बुधवार की सुबह करीब तीन बजे खामपार इलाके से एक स्कार्पियों तेज रफ्तार में आती दिखी। सिपाही और गार्ड ने बैरियर लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार स्कार्पियों ने सिपाही को कुचल दिया। वहीं, गाड़ी बैरियर में फंसकर बंद हो गई
इस दौरान खुद को फंसता देख आरोपी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। उधर, गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस सिपाही को जिला अस्पताल ले गई, जहां हालत गंभीर देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ आदि ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है। वहीं, मृतक सिपाही के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।