सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के निर्देश पर प्रदेश भर में संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाने के लिए जिला स्तर पर बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में देवरिया जिला पंचायत सभागार में पार्टी की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और गोरखपुर मंडल प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी (Raghawendra Dwivedi) ने की।
जीरो पॉवर्टी योजना पर विस्तार से चर्चा
बैठक के दौरान राघवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए जिले से लेकर विधानसभा और ब्लॉक स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने जीरो पॉवर्टी योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य पिछड़े, दलित और कमजोर वर्गों को गरीबी से मुक्ति दिलाना है।
Also Read: प्रयागराज: महाकुंभ में अतीक अहमद के बैनर-पोस्टर, माफिया की हत्या के आरोपियों को बताया ‘देवदूत’
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऐसे 25 परिवारों को चिन्हित किया जाएगा जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे परिवारों को आवास, शौचालय, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार के लिए बैंक ऋण जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इन परिवारों के लिए सरकार कॉलोनी बनाकर उन्हें बेहतर जीवन प्रदान करेगी।
पार्टी की प्राथमिकताएं और आगामी योजनाएं
द्विवेदी ने कहा कि सुभासपा शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन के साथ-साथ वन एजुकेशन लागू करने की भी मांग की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।
बैठक में मौजूद प्रमुख सदस्य
बैठक में सुभासपा जिलाध्यक्ष रवींद्र राजभर, वीरेंद्र यादव, अनन्या वर्मा, मोहम्मद जावेद, बलवंत कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक पार्टी संगठन को मजबूत करने और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )