उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने शनिवार को बाराबंकी (Barabanki) में जिला अस्पताल (District Hospital) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बेहतर न होने व सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। डिप्टी सीएम ने भोजन पर दी जाने वाले धनराशि में 20 प्रतिशत की कटौती किए जाने के सीएमएस को निर्देश दिए। वहीं, सफाई व्यवस्था के सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगाते हुए आउट सोर्सिंग एजेंसी से एक दिन की धनराशि काटे जाने के दिशा निर्देश भी दिए।
गंदगी देख भड़के स्वास्थ्य मंत्री
जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम दोपहर करीब 1:25 बजे जिला अस्पताल पहुंचे और आधे घंटे तक वहां रुके। यहां उन्होंने सबसे पहले ओपीडी का हाल देखा। इसके बाद वह एक्सरे कक्ष में पहुंचे। यहां पर एक मरीज जो बाहर खड़ा था, उसका एक्सरे तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए।
आज जिला अस्पताल,बाराबंकी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चिकित्सालय में पेयजल व्यवस्था,स्वच्छता व मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में कमी मिलने पर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने व सफाई कर्मियों के एक दिन का वेतन काटने एवं कैंटीन के भुगतान में 20% की कटौती के सख्त निर्देश दिये। pic.twitter.com/4XYc73vstb
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) October 29, 2022
वहीं, परिसर गंदगी देख भड़के डिप्टी सीएम ने सफाई की प्राइम क्लीनिंग एजेंसी के सुपरवाइजर डीके मिश्रा को कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने एक दिन की धनराशि काटे जाने के निर्देश भी सीएमएस को दिए।
मरीजों को दिए जाने वाले खाने की परखी गुणवत्ता
उधर, अस्पताल परिसर में लगी टोटी में पानी न आने पर भी उप मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। एक नल में टोटी ही गायब दिखी, जिसे तत्काल लगाए जाने के निर्देश दिए। यही नहीं, उन्होंने डॉक्टरों की उपस्थिति का रजिस्टर भी देखा। इसके बाद वे यहां से ट्रामा सेंटर पहुंचे।
Also Read: CM योगी का बड़ा फैसला- साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए हर जिले में खुलेगा साइबर क्राइम थाना
यहां पर मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखी। जो भोजन में मरीजों को दाल, सब्जी में बेहतर गुणवत्ता बेहतर न होने पर खाना बनाने वाली एजेंसी बीएल ग्रुप की एक दिन के भोजन में 20 प्रतिशत धनराशि काटे जाने के दिशा निर्देश सीएमएस को दिए। चिकित्सालय की दीवार पर टूटी टाइल्स पर भी नाराजगी जताई। सीएमए को इसे तत्काल सही कराए जाने के दिशा निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम ने ट्रामा में भर्ती मरीजों से चिकित्सीय सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। वार्ड में भर्ती गोंडा के वीरेंद्र कुमार का हाल जाना। वीरेंद्र के सीने में दर्द पर उनके बेहतर इलाज कराने के लिए सीएमएस को दिशा निर्देश दिए। मौथरी के बलदेव व जितेंद्र जो वार्ड में भर्ती थे, उनसे चिकित्सा व्यवस्था के बारे में पूछा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )