जब अखिलेश अपने पिता, चाचा के नहीं हुए तो बुआ के क्या होंगे: केशव मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपने पिता और चाचा के नहीं हुए तो बुआ के क्या होंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा समाप्त और बसपा बिल्कुल समाप्त पार्टी है।


डिप्टी सीएम ने की पीएम मोदी की तारीफ

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जब पाकिस्तान में आतंकी फैक्ट्रियों पर बम बरस रहे थे तो दर्द राहुल गांधी, अखिलेश और मायावती को हो रहा था। बता दें कि डिप्टी सीएम सिद्धार्थनगर के बीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में विजय लक्ष्य पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन में बोल रहे थे। उन्‍होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पांच साल में जितना विकास हुआ, उतना 55 सालों में नहीं हो पाया।


Also Read: मुजफ्फरनगर: BJP प्रत्याशी संजीव बालियान का आरोप, बुर्के के आड़ में कराई जा रही फर्जी वोटिंग


डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि प्रदेश में 15 साल तक समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने शासन किया, जितना काम इन दोनों सरकारों ने किया उससे अधिक काम योगी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 2 साल के भीतर करके दिखा दिया। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पांच साल में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली, वह हर समय देश के लिए सोचते हैं।


Also Read: कांग्रेस कार्यालय में पूजा-पाठ कर नामांकन के लिए निकलेंगी सोनिया, अमेठी में स्मृति भरेंगी पर्चा


उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आज किसानों को साल में 6 हजार रुपए मिल रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी हमारे मंडल अध्यक्ष का सामना नहीं कर सकते, वह 56 इंच वाले देश के प्रधानमंत्री मोदी का सामना क्या करेंगे। साथ ही यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर घूम रहे तमाम लोग मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनने पर जेल में होंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )