उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने राज्य की सड़कों के चौड़ीकरण और मरम्मत के लिए 78 करोड़ 28 लाख 60 हजार रुपए की धनराशि जारी की है। इससे प्रदेश के 8 जिलों को खासतौर पर फायदा होगा, जिसमें लखीमपुर खीरी, कन्नौज, गाजीपुर, बस्ती, फिरोजाबाद, बाराबंकी, मथुरा और बहराइच शामिल हैं।
इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किया गया है। शासनादेश के मुताबिक, यूपी के प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि चालू कार्यों हेतु आवंटित धनराशि का व्यय /उपयोग वित्त विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और बजट मैनुअल एवं वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों व स्थाई आदेशों आदि का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
वहीं, ललितपुर, लखनऊ, बांदा और मथुरा में चल रहे बाईपास/फ्लाईओवर आदि के 1-1 निर्माण कार्य के लिए 41 करोड़ 9 लाख 29 हजार की धनराशि का आवंटन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया गया है। इन कार्यों में ललितपुर में महरौनी बाईपास, लखनऊ में गुरु गोविंद सिंह मार्ग पर हुसैनगंज चौराहा, बांसमंडी चौराहा, नाका हिंडोला चौराहा और डीएवी कॉलेज के मध्य 3 लेन फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य के साथ मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा में तीर्थ यात्रियों की सुविधा एवं ट्रैफिक नियंत्रण के लिए गिरिराज जी के चारों तरफ बाह्य परिक्रमा मार्ग के अवशेष भाग एनबीजी मार्ग से मथुरा डींग मार्ग तक फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य के अलावा बांदा बाईपास (19.4 किमी) का चौड़ीकरण एवं मरम्मत का कार्य चल रहा है।
इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अफसरों को निर्देश दिए हैं कि कार्यों की गुणवत्ता व मानकों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। साथ ही निर्धारित समय सीमा के अदंर सभी कार्यों को अनिवार्य रूप से पूरे कराए जाएं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )