UP: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा परिवार

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का परिवार एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब डिप्टी सीएम के बेटे रायबरेली में अपनी ससुराल से वापस कार से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य (Yogesh Maurya) घायल हो गए, उन्हें सीएची में इलाज के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, उनकी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

पुलिसकर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल

मिली जानकारी के अनुसार, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश गुरुवार की रात 10 बजे के आसपास अपनी पत्नी अंजली व बेटी अग्रिम संग ससुराल पिछवारा से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान ऊंचाहार से गुजरते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

Also Read: सीएम योगी ने रामलला के श्रीचरणों में झुकाया शीश, हनुमानगढ़ी में भी लगाई हाजिरी

इस हादसे में योगेश घायल हो गए। साथ में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। वहीं, सीएचसी अधीक्षक एलपी सोनकर ने बताया कि योगेश को हल्की चोटें आई थीं, जिसका उपचार किया गया है।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद वह अपनी कार छोड़कर दूसरी कार से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना की सूचना मिली थी। उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। वाहन की तलाश की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )