UP में महिला अपराध पर लगेगी लगाम!, हर थाने में बनेंगी तीन से चार महिला बीट, DGP ने दिए निर्देश

यूपी में मिशन शक्ति के अंतर्गत अब डीजीपी ने नए आदेश पारित किए हैं। जिसके चलते उन्होंने ये साफ कर दिया है कि महिला बीट सिपाही अपने इलाकों में होने वाली महिलाओं की छोटी से छोटी शिकायत को भी पूरी गंभीरता से लेकर मामले में सख्त कार्रवाई करें। डीजीपी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की उपलब्धता के अनुरूप जिले में तीन से चार बीटों में एक महिला बीट बनाई जाएं। महिला बीट बनाने का एक मात्र मकसद ये है कि आगामी समय में महिलाओं को अपनी परेशानी बताने के लिए किसी तरह की कोई झिझक न होने पाए।


डीजीपी ने दिए ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि जिले में महिला उपनिरीक्षक व महिला आरक्षियों की संख्या के अनुरूप पुलिस थानों की तीन से चार बीटों पर एक-एक महिला बीट बनाई जाए और उसमें दो-दो महिला बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त की जाएं। महिला निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी व आरक्षी को मिलाकर टीम बनाई जाए और महिला बीट पुलिस अधिकारी की नियुक्त की जाए।


इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर ये कहा है कि महिला बीट पुलिस अधिकारी अपनी बीट में जाकर महिलाओं से संवाद स्थापित करने के साथ ही उनके साथ किसी भी तरह की हिंसा के मामले में या अन्य कोई अपराध होने की स्थिति में तत्काल थाने को सूचना देंगी और अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगी। खासकर हर छोटी शिकायतों का भी पूरी गंभीरता से संज्ञान लेंगी। साथ ही महिला बीट अधिकारी सप्ताह में दो से तीन दिन में एक बीट का भ्रमण करेंगी।


महिला सिपाहियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

डीजीपी के निर्देश के अनुसार ग्राम पंचायत भवन या नवसृजित ग्राम सचिवालय में स्थापित मिशन शक्ति कक्ष में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बैठकर महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी। महिलाओं को उनके लिए संचालित विभिन्न योजनाओं व विभिन्न हेल्पलाइन यूपी 112, 1090, 1076, 181, 108 के प्रति जागरूक भी करेंगी। डीजीपी ने बताया कि महिला बीट में शामिल महिला पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक या अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य सुदूर ग्रामीण अंचलों में मिशन शक्ति अभियान के तहत आम जन की सुविधा के लिए कम्यूनिटी पुलिसिंग को और मजबूती देना है।


Also Read: कानपुर: दुष्कर्म के आरोपी की खातिरदारी करने पर सिपाहियों की आई शामत, मिली 7 दिनों तक 2-2 घंटे दौड़ने की सजा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )