अखिलेश के बयान पर DGP बोले- बर्खास्त होंगे डकैती डालने वाले पुलिसकर्मी, एक घटना से न करें पूरे विभाग की छवि का आकलन

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में कोयला कारोबारी के घर में डकैती डालने की घटना पर डीजीपी ओपी सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी ने कहा कि एक करोड़ 85 लाख की लूट करने में शामिल पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने पर विचार किया जा रहा है।


डीजीपी बोले- भ्रष्ट और बेईमान पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही

यूपी पुलिस के मुखिया ने यह भी कहा कि सिर्फ एक घटना से पूरे विभाग की छवि का आकलन नहीं किया जाना चाहिए, मामला खेदजनक है, बेईमान और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है। बता दें कि डीजीपी ओपी सिंह का ये बयान अखिलेश यादव के उस बयान के बाद आया है कि जिसमें सपा अध्यक्ष ने डीजीपी ओपी सिंह को हटाने की बात कही थी।


Also Read: लखनऊ डकैती पर अखिलेश बोले- योगी की डकैत पुलिस, डीजीपी को तुरंत हटाएं


बता दें कि बीते शनिवार को सुल्तानपुर के कोयला कारोबारी के फ्लैट पर गोसाईंगंज पुलिस ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान बरामद हुई रकम को देखकर पुलिस की नीयत खराब हो गई और 1 करोड़ 85 लाख रुपए की बड़ी रकम को लेकर पुलिस वाले फरार हो गए थे।


Also Read: लखनऊ पुलिस ने व्‍यापारी के घर में डाली डकैती, 2 दरोगा सस्पेंड, 5 अन्य पर केस दर्ज


कोयला कारोबारी के घर पुलिसकर्मियों द्वारा डाली गई डकैती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार को निशाने में लिया है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस वाले डकैती डालते हैं तो इसके लिए प्रदेश के डीजीपी जिम्मेदार हैं। उन्हें तुरंत हटा दिया जाना चाहिए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )