Dhananjay Munde: धनंजय मुंडे ने छोड़ा मंत्री पद, CM फडणवीस को सौंपा इस्तीफा, सरपंच हत्याकांड में करीबी पर लगे थे आरोप

महाराष्ट्र के बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख (Santosh Deshmukh) की निर्मम हत्या के मामले में बढ़ते राजनीतिक दबाव के चलते उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) का इस्तीफा ले लिया है। मंगलवार को राज्य विधानमंडल परिसर में फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मैंने यह इस्तीफा स्वीकार कर राज्यपाल को भेज दिया है।

सरपंच हत्याकांड और जांच में मंत्री के करीबी की संलिप्तता

बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की पिछले साल दिसंबर में निर्मम हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि उन्होंने एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने का प्रयास किया था, जिसके चलते उन्हें अगवा कर हत्या कर दी गई। इस मामले में अब तक राज्य मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है।

Also Read: UP विधानसभा में ‘रेड पिचकारी’, विधायक ने गुटखा खाकर थूका, स्पीकर सतीश महाना ने करवाया साफ, बोले- CCTV में देखा, दोबारा…

पिछले सप्ताह इस मामले में सीआईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट में वाल्मिक कराड की संलिप्तता की पुष्टि हुई, जिससे महायुति सरकार पर दबाव बढ़ गया। आरोपियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो और तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीड जिले में तनावपूर्ण माहौल बन गया।

फडणवीस का सख्त रुख

सूत्रों के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया और महायुति सरकार की छवि बचाने के लिए धनंजय मुंडे से इस्तीफा लेने का फैसला किया। फडणवीस ने अजित पवार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद यह स्पष्ट किया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक मुंडे का पद पर बने रहना सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

Also Read: Akash Anand: आकाश आनंद के बयान से और नाराज मायावती, अब बसपा से किया निष्कासित

शुरुआत में अजित पवार, धनंजय मुंडे के समर्थन में थे और जांच पूरी होने तक इस्तीफा न लेने की बात कर रहे थे। हालांकि, सीआईडी द्वारा पेश चार्जशीट में गंभीर खुलासे के बाद पवार को भी अपना रुख बदलना पड़ा। सोमवार रात एनसीपी प्रमुख अजित पवार और मुख्यमंत्री फडणवीस के बीच बैठक हुई, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे

सीआईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट में बताया गया कि हत्या से पहले आरोपियों ने सरपंच संतोष देशमुख को प्रताड़ित करते हुए 15 वीडियो रिकॉर्ड किए, आठ तस्वीरें खींचीं और दो वीडियो कॉल किए। ये वीडियो महेश केदार नामक आरोपी के मोबाइल से शूट किए गए थे, जिनकी अवधि 2 सेकंड से लेकर 2.04 मिनट तक थी।

Also Read: इंतजार खत्म: बीजेपी ने चुन लिया नया अध्यक्ष; Women’s Day के बाद होगी महिला अध्यक्ष की घोषणा

चार्जशीट के अनुसार, वीडियो में पांच आरोपी सरपंच देशमुख को सफेद पाइप और लकड़ी के डंडे से पीटते हुए दिख रहे हैं। एक अन्य वीडियो में आरोपी उन्हें अर्धनग्न अवस्था में बैठने पर मजबूर कर रहे हैं और जबरन नारे लगवाए जा रहे हैं।

बीड में तनाव, कई इलाकों में बंद

सरपंच हत्याकांड से जुड़े वीडियो और स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद बीड जिले में भारी तनाव देखा गया। कई इलाकों में दुकानें बंद रहीं, और लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.