Home Dharma and Adhyatma Dhanteras 2023: बेहद अशुभ होता है धनतेरस पर खाली बर्तन लाना, ये...

Dhanteras 2023: बेहद अशुभ होता है धनतेरस पर खाली बर्तन लाना, ये चीजें रख करने के बाद घर में करें प्रवेश

Dhanteras 2023: दिवाली का त्यौहार अब बस कुछ ही दिनों में आ गया है. ऐसे में लोग अपनी अपनी शॉपिंग लिस्ट के साथ तैयार हैं. दिवाली के पांच दिनों से पहला दिन धनतेरस का होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन घर में बर्तन लाना बेहद ही शुभ होता है, ये बात तो आपको पता होगी. पर किस तरह के बर्तन घर में नहीं लाने चाहिए इस बात की जानकारी हम आपको देंगे. जी हां, धनतेरस के दिन घर में कभी खाली बर्तन नहीं लाना चाहिए. आइए आपको बताते हैं, कि बर्तन में आप क्या रख कर ला सकते हैं.

बर्तन में रख के लाएं ये चीजें

जल

धनतेरस के दिन अगर आप कोई बर्तन खरीद रहे हैं तो उसमें जल भरकर घर ला सकते हैं. सनातन धर्म में जल का विशेष महत्व बताया गया है. जल सृष्टि के पचंतत्वों में से एक है और इसे देवता के रूप में स्वीकार किया गया है. आप बर्तन में जल भरने के बाद उसमें थोड़ा सा गंगाजल भी मिला सकते हैं. इसके अलावा, धनतेरस पर खरीदे गए बर्तनों में आप शहद या दूध भरकर भी ला सकते हैं.

चावल

मंदिरों में पूजा हो या कोई धार्मिक अनुष्ठान, चावल के बिना कोई भी शुभ कार्य संपन्न नहीं किया जा सकता है. सनातन धर्म में इसे अक्षत कहा जाता है. अक्षत देवी-देवताओं को भी अर्पित किया जाता है. इसका प्रयोग देवी-देवताओं को चढ़ने वाली खीर और मिठाई में भी होता है.

सात तरह के अनाज

धनतेरस के बर्तन में अगर आप सात प्रकार के अनाज लेकर आएं तो ये और भी शुभ होगा. इस बर्तन में आप जौ, सफेद तिल, धान, गेहूं, काला चना, मूंग या मसूर दाल भी लेकर आ सकते हैं. ये अनाज देवी-देवताओं को भी चढ़ाए जाते हैं और इनके प्रयोग से बना प्रसाद श्रद्धालुओं में भी वितरित किया जाता है.

भूल से भी न खरीदें ये बर्तन

इसी के साथ बता दें कि धनतेरस के दिन लोहे, स्टील और प्लास्टिक के बर्तन खरीदना बहुत ही अशुभ होता है. इस दिन आप कोई शुभ धातु जैसे तांबे-पीतल या चांदी के बर्तन खरीद सकते हैं. मिक्स धातु के बर्तन आपको लाभ की जगह हानि पहुंचा सकते हैं.

Also Read: Dhanteras 2023: धनतेरस पर भूलकर भी घर न लाएं ये चीजें, रुक जाती है उन्नति

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange