Video: ‘जब पुलिस दे टोक, तो कहें How Can You रोक’, धर्मेंद्र यादव की हिंग्लिश पर लोगों ने लिए मजे

 

विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यूपी की आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर सीट से आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसी साल विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुईं लोकसभा की सीटों पर हाल ही में उपचुनाव किया गया था। जिसके अंतर्गत रविवार को आजमगढ़ और रामपुर जिले में उपचुनावों की मतगणना की गई थी। इस दौरान आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव की पुलिस अफसरों से जमकर बहसबाजी हो गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धर्मेंद्र यादव की हिंग्लिश पर लोग काफी मीम भी बना रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं ये पूरा मामला?

वायरल हुआ वीडियो

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले में सुबह से ही यहां मतगणना को लेकर गहमागहमी हो रही है। यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई है। खबरों की मानें तो सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें मतगणना स्थल से अंदर जाने पर रोक दिया। इस पर पुलिस अधिकारी और सपा प्रत्याशी के बीच काफी देर तक बहस होती रही।

यूजर्स ने बनाया मजाक

इस बीच सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में धर्मेंद्र यादव की इंग्लिश की चर्चा हो रही है। वायरल वीडियो में धर्मेंद्र यादव एक पुलिसवाले से नाराज नजर आ रहे हैं। पुलिसवाले के रोकने पर धर्मेंद्र यादव कहते हैं, ‘How Can U रोक? स्ट्रांग रूम कौन जाएगा?’ हिंदी-इंग्लिश मिक्स करके बोली गई इस लाइन का ट्विटर यूजर्स मजाक बना रहे हैं।

Also Read: मेरठ: ‘SSP प्रभाकर चौधरी गरीबों के मसीहा हैं, उनका ट्रांसफर हुआ तो मैं जान दे दूंगा’, कंट्रोल रूम में युवक ने दी धमकी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )