मेरठ: ‘SSP प्रभाकर चौधरी गरीबों के मसीहा हैं, उनका ट्रांसफर हुआ तो मैं जान दे दूंगा’, कंट्रोल रूम में युवक ने दी धमकी

 

 

यूपी में हाल ही में कई जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला किया गया था। इस लिस्ट में मेरठ जिले के एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी शामिल थे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने अपने कार्यकाल में न सिर्फ लोगों की सहूलियत के लिए काफी काम किया, बल्कि उन्होंने अपने अधीनस्थों के लिए भी कई अच्छे कदम उठाए। इसका नतीजा है कि पुलिसकर्मियों के साथ साथ लोग भी उनकी काफी इज्जत करने लगे। उनके तबादले के आदेश से आहत होकर एक युवक ने कंट्रोल रूम फोन करके आत्महत्या की धमकी दी है। अब पुलिसकर्मी कॉल करने वाले युवक की तलाश में जुट गए हैं।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, आईपीएस प्रभाकर चौधरी की मेरठ में तैनाती अभी तक सबसे बड़ा रिकार्ड हैं। एक साल नौ दिन तैनाती वाला पहला जनपद रहा है। इतने दिनों के कार्यकाल में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शहर को कई बदनुमा दागों से राहत दिलाई। अब उनको आगरा जिले का एसएसपी बनाया गया है।

इस आदेश के जारी होने के बाद रविवार सुबह कंट्रोल रूम में एक युवक ने फोन किया। उसने कहा कि एसएसपी प्रभाकर चौधरी ईमानदार अधिकारी हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार पर वार किया। थानों में लोगों को इंसाफ मिला। पुलिस ने फरियादियों की मदद की। आज के दौर में वह गरीबों के मसीहा हैं। उनका स्थानांतरण नहीं रुका तो वह जान दे देगा। किसी भी कीमत पर वह उनको जाने नहीं देगा।

लोकेशन तलाशने में जुटी पुलिस

जब पुलिस ने इस नंबर पर दोबारा कॉल की तो युवक ने अपना नाम शान बताया। उससे पता पूछा तो बेगमपुल निवासी बताया। उन्होंने उसे थाने में आने के लिए कहा तो मना कर दिया। युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है। मोबाइल फोन के जरिये उसकी लोकेशन निकाली जा रही है।

Also read: मुरादाबाद : देर रात औचक निरीक्षण पर निकले SSP, रायफल दूसरी जगह रखकर सोते दिखे पुलिसकर्मी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )