आगरा में ‘वीर सावरकर’ के नाम से जाना जाएगा धुलियागंज चौराहा, प्रतिमा भी होगी स्थापित, सपा-बसपा ने किया विरोध

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वीर सावरकर (Veer Savarkar) को लेकर दिए बयान से सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद में भी वीर सावरकर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। नगर निगम के आखिरी सदन में सावरकर के नाम पर चौराहे का नाम रखने और उनकी प्रतिमा स्थापित करने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया। वहीं, विपक्ष के पार्षदों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। हालांकि, विरोध के बावजूद भी सदन के अंदर महापौर नवीन जैन ने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।

बल्केश्वर पार्षद ने सदन में रखा था प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार, नगर निगम के सदन कक्ष में आखिरी सदन लगाया था था, जिसमें बल्केश्वर से पार्षद अमित अग्रवाल ग्वाला के द्वारा नगर निगम सदन में प्रस्ताव पेश किया गया था। इसमें कहा गया था कि धुलियागंज चौराहे का नाम बदलकर वीर सावरकर के नाम पर रखा जाए और वहां उनकी प्रतिमा लगाई जाए।

Also Read: लखीमपुर खीरी: मृतक रेप पीड़ित बहनों के परिजनों को दिया कांग्रेसियों का चेक हुआ बाउंस, परिवार बोला- मदद के नाम पर किया मजाक

इसके बाद विपक्ष के पार्षदों के द्वारा सदन में इसका विरोध किया गया। विपक्षी पार्षदों ने सदन में जमकर हंगामा किया, लेकिन ज्यादातर पार्षदों की राय को ध्यान रखते हुए महापौर नवीन जैन के द्वारा धुलियागंज चौराहे का नाम बदलने और वहां पर सावरकर की प्रतिमा लगवाने का प्रस्ताव पास कर दिया गया।

धुलियागंज चौराहे पर स्थापित होगी वीर सावरकर की प्रतिमा

महापौर नवीन जैन का कहना है कि बल्केश्वर के पार्षद के द्वारा यह प्रस्ताव सदन में पेश किया गया था। इस प्रस्ताव को लेकर सभी पार्षदों से उनकी राय मांगी गई थी। ज्यादातर पार्षदों इस प्रस्ताव के समर्थन में थे, जिसके बाद इस प्रस्ताव को पास किया गया और धुलियागंज चौराहे का नाम वीर सावरकर के नाम से रखा जायेगा और वहां पर उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

Also Read: ‘कन्नौज से लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव’, अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान

बल्केश्वर से पार्षद अमित अग्रवाल ग्वाला का कहना है कि धुलियागंज चौराहे के नाम को लेकर क्षेत्रीय लोगों को काफी आपत्ति थी। लोगों के द्वारा कई बार अवगत कराया गया था कि धुलियांज चौराहे के नाम से परेशानी होती है। बीजेपी ज्यादातर चौराहों के नाम क्रांतिकारियों के नाम पर रखना चाहती है। ऐसे में मेरे द्वारा यह प्रस्ताव वीर सावरकर के नाम से कार्यकारिणी सदन से पास कराया गया है। इसका विरोध करके विपक्षियों के द्वारा अपनी दूषित मानसिकता को दिखाया गया है।

सपा पार्षद बोले- सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी माफी

वहीं, समाजवादी पार्टी से पार्षद राहुल चौधरी ने बताया कि बीजेपी पार्षद के द्वारा सदन में धुलियानगंज चौराहे का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया गया। हमने इस प्रस्ताव को लेकर सदन में चर्चा करने की मांग की थी। सावरकर के द्वारा अंग्रेजों से लिखित में माफी मांगी गई थी और उनसे पेंशन ली गई थी। सरदार बल्लभभाई पटेल ने इनको गिरफ्तार कराया, लेकिन आज बीजेपी और आरएसएस के लोग ऐसे व्यक्ति को आगरा में स्थापित करना चाहते है।

Also Read: UP में बसपा सरकार में लोगों को मिला रोजगार व बुनियादी सुविधाएं, पहले SP और अब BJP सरकार में खास प्रगति क्यों नहीं: मायावती

सपा पार्षद ने कहा कि जिन लोगों ने अपना बलिदान देकर देश को आजाद कराया, उनके नाम पर चौराहे के नाम नहीं रखे जा रहे। जो अंग्रेजों से माफी मांगते थे, उनसे पेंशन लेते थे, उनके नाम पर चौराहे के नाम रखे जा रहे है और उनकी प्रतिमा भी लगाई जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )