संवैधानिक पद पर रहते हुए अच्छा काम किया पर…’, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah) ने पहली बार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) के इस्तीफे को लेकर अपनी बात सार्वजनिक रूप से रखी। उन्होंने कहा कि धनखड़ जी ने संवैधानिक दायित्व निभाते हुए हमेशा संविधान की मर्यादाओं का पालन किया और अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर काम किया।

आलोचनाओं पर जवाब

शाह ने उन आलोचनाओं का भी जवाब दिया, जिनमें धनखड़ के इस्तीफे को अलग-अलग तरह से देखा जा रहा था। उन्होंने साफ कहा कि इस विषय को अनावश्यक रूप से खींचने या किसी और कोण से देखने की जरूरत नहीं है।

स्वास्थ्य कारण बने वजह

गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि जगदीप धनखड़ ने निजी स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए ही पद से इस्तीफा दिया था। उनके फैसले को लेकर किसी भी तरह की अटकलें लगाना उचित नहीं है।

अन्य मुद्दों पर भी चर्चा

साक्षात्कार के दौरान अमित शाह ने केवल धनखड़ के इस्तीफे पर ही नहीं, बल्कि अन्य समसामयिक मुद्दों पर भी विस्तार से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा और लोकतांत्रिक परंपराओं को और मजबूत किया जाए।