समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए कन्नौज सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर डिंपल के साथ उनके पति अखिलेश यादव, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद मिश्रा, सांसद जया बच्चन और सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे।
बीजेपी के सुब्रत पाठक से होगी डिंपल की टक्कर
नामांकन दाखिल करने के लिए अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समाजवादी रथ पर सवार होकर कन्नौज लोकसभा सीट के लिए नामांकन करने पहुंची। इस मौके पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। कन्नौज के तिर्वा मोड़ के फगुआ भट्ठा से शुरू हुए सपा के रोड शो में सैकड़ों मोटरसाइकिलों और कारों का अलग-अलग काफिला नजर आया। समाजवादी रथ पर सवार अखिलेश और डिंपल यादव का जगह-जगह फूलों की बारिश से स्वागत किया गया।
Also Read: देश में रहना है तो ‘भारत माता की जय’ कहना है, भारत कभी मुस्लिम राष्ट्र नहीं बनेगा: नरेश अग्रवाल
वहीं, नामांकन से पहले डिंपल यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सपा-बसपा के बीच गठबंधन होनेके बाद जीत का अंतर बहुत बड़ा होगा। इस दौरान बीजेपी पर हमलावर होते हुए डिंपल यादव ने कहाकि बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए, यह एक असफल सरकार है।
Also Read: शिवपाल की पार्टी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट, लखनऊ से इन्हें बनाया प्रत्याशी
बता दें कि कन्नौज संसदीय सीट पर सपा से डिंपल यादव और बीजेपी के सुब्रत पाठक के बीच लड़ाई है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी डिंपल यादव और सुब्रत पाठक आमने सामने थे, लेकिन जीत डिंपल यादव की हुई थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )