बॉलीवुड : आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल के डॉयरेक्टर नितेश तिवारी आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म छिछोरे को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दंगल, बरेली की बर्फी और चिल्लर पार्टी जैसे फिल्म को डॉयरेक्ट करने के बाद अपनी अगली फिल्म छिछोरे की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. कुछ देर पहले इस सोशल मीडिया पर इस फिल्म की शूटिंग के शुरू होने की जानकारी दी गई है. साजिद नाडियाडवाला फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं, और फॉक्स स्टार के बैनर तले इस फिल्म को बनाया जाएगा.
Also Read: कर्नाटक रक्षणा वेदिके संगठन ने किया सनी लियोनी की तमिल फिल्म वीरामहादेवी का विरोध, जलाये पोस्टर
दंगल जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे से भी लोगों की काफी उम्मीदें हैं. जबसे नीतेश तिवारी ने फिल्म की घोषणा की है कि उनगी अगली फिल्म का नाम छिछोरे है. फिल्म के टाइटल को देखते हुए लोगों में ये जानने की उत्सुकता है कि फिल्म की कहानी किस बेस्ड पर होगी. खबरों कि मानें तो ये फिल्म एक कॉलेज ड्रामा फिल्म होगी. जो अगले साल यानी 2019 में 30 अगस्त को बड़े परदे पर रिलीज होगी.
दंगल जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे से भी लोगों की काफी उम्मीदें हैं. जबसे नीतेश तिवारी ने फिल्म की घोषणा की है कि उनगी अगली फिल्म का नाम छिछोरे है. फिल्म के टाइटल को देखते हुए लोगों में ये जानने की उत्सुकता है कि फिल्म की कहानी किस बेस्ड पर होगी. खबरों कि मानें तो ये फिल्म एक कॉलेज ड्रामा फिल्म होगी. जो अगले साल यानी 2019 में 30 अगस्त को बड़े परदे पर रिलीज होगी.
BIGGG NEWS… #Dangal director Nitesh Tiwari's next film titled #Chhichhore… Starts today… Produced by Sajid Nadiadwala… Presented by Fox Star.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2018
Looking forward to being a part of the #SajidNadiadwala and #FoxStarStudios family for my next, after Dangal. A story I am excited to tell. Releases on 30th August 2019. Cast to be announced soon, stay tuned! @NGEMovies @foxstarhindi
— Nitesh Tiwari (@niteshtiwari22) May 24, 2018
नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे के स्टार कास्ट की अभी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि सुशांत सिंह राजपुत और श्रद्धा कपूर इस फिल्म में अहम भूमिका नें नजर आएंगे. साथ ही ये भी कहा जा रह है कि प्रतीक बब्बर भी छिछोरे में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो पहली बार सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार एक साथ बड़े परदे पर नजर आएगी.
Also Read: हनी सिंह के गाने ‘उर्वशी’ में शाहिद कपूर ने उड़ाई पूरे शहर की Big Boy Toys कारें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )