Bigg Boss 14: राहुल वैद्य के प्रपोजल पर दिशा ने भेजा रिप्लाई, फैंस में बढ़ी उत्सुकता

मशहूर सिंगर और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने इंटरनेशनल टेलीविजन पर अभिनेत्री दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। करीब 10 दिन बाद दिशा परमार ने राहुल वैद्य के शादी के प्रपोजल का रिप्लाई भेजा है। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। दिशा के ट्वीट के बाद लोगों ने तरह तरह के कयास लगाने भी शुरू कर दिए हैं।


दिया ये रिप्लाई

जानकारी के मुताबिक, राहुल वैद्य ने नेशनल टेलीविजन पर गर्लफ्रेंड दिशा परमार से प्यार का इजहार किया और बताया कि वह पिछले दो सालों से एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। इसके बाद दिशा के जन्मदिन के मौके पर राहुल ने बिग बॉस हाउस के अंदर से दिशा को सभी के सामने शादी के लिए प्रपोज किया। जिसके बाद वीकेंड का वार में इसे लेकर सलमान ने राहुल की टांग खिंचाई भी की थी।


वहीं अब दिशा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिशा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में दिशा ने लिखा, ‘मैंने अपना जवाब भेज दिया है’। इससे पहले दिशा ने हंसने वाली स्माइली के साथ लिखा था, ‘हे भगवान’।


मजबूत कंटेस्टेंट हैं राहुल

गौरतलब है कि राहुल अब तक शो में मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरे हैं। उन्होंने हर एक सदस्य को जबरदस्त टक्कर दी है। शन‍िवार को हुए एप‍िसोड में जब एकता कपूर ने घरवालों को बदला लेने वाला टास्क दिया, उसमें राहुल की बात से एकता कपूर इंप्रेस नजर आईं। कुल मिलाकर, राहुल वैद्य शो में जमते नजर आ रहे हैं और बाहर भी अपने फैंस बटोर रहे हैं।


Also read: एजाज-पवित्रा के Kiss पर विवाद, Bigg Boss पर लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप, करणी सेना ने दी प्रोटेस्ट की धमकी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )