उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के डीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही का हार्ट अटैक से निधन हो गया. अपने गनर के निधन की खबर सुनने के बाद DM राजेश कुमार भी अधिकारियों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी. इतना ही नहीं डीएम ने परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने के लिए हौंसला बढ़ाया. आज कलेक्ट्रेट में अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
घर पर हुआ निधन
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोपपुर सरैय्या रहने वाले चेतन आनन्द विगत 4 वर्ष से गनर के रूप में तैनात थे. आजमगढ़ से पूर्व महराजगंज, जौनपुर में तैनात रहे चुके थे. रविवार को चेतन आनन्द के पिता को कुत्ते ने काट लिया था. अपने पिता को देखने घर गए थे. रात में खाना-खाकर छत पर टहल रहे थे कि दिल का दौरा पड़ा.
कलेक्ट्रेट में रखा गया मौन
जिसके बाद परिजनों ने उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजन उन्हें आजमगढ़ लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही आज कलेक्ट्रेट में अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
ALSO READ : अलीगढ़ : SSP का बड़ा एक्शन, अनुशासनहीनता के आरोप में सिपाही को किया बर्खास्त