संतकबीर नगर में मरीजों की सेहत से खिलवाड़ पर डीएम सख्त, लापरवाह हॉस्पिटलों की जांच को तीन सदस्यीय कमेटी गठित

उत्तर -प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में मरीजों की सेहत से हो रहे खिलवाड़ को लेकर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर सख्त हो गए हैं। जिलाधिकारी ने खलीलाबाद के कल्पित हॉस्पिटल, अग्रवाल नेत्रालय और धनघटा के न्यू आर्या हॉस्पिटल प्रकरण की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए इन लापरवाह हॉस्पिटलों की जांच के लिए सीएमओ डॉ. रामानुज कन्नौजिया की अध्यक्षता में तीन-तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी 15 दिवस में जांच कर डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
तथ्यों व रिपोर्ट्स के आधार पर होगी अग्रिम कार्रवाई
   जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के कल्पित हॉस्पिटल और अग्रवाल नेत्रालय की जांच के लिए सीएमओ डॉ. रामानुज कन्नौजिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी नामित की गई है। इसमें सीएमओ के अलावा उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दुबे और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद सदर अजीत चौहान को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। जबकि, धनघटा तहसील क्षेत्र के न्यू आर्या हॉस्पिटल मामले की जांच के लिए सीएमओ डॉक्टर रामानुज कन्नौजिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति नामित की गई है। इसमें सीएमओ डॉ. रामानुज कनौजिया को अध्यक्ष और एसडीएम धनघटा अरुण कुमार एवं क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह को सदस्य नामित किया गया है। बताया कि उक्त पदेन सदस्य प्रकरण के तथ्यों की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए अपनी स्पष्ट आख्या 15 दिवस में उपलब्ध कराएंगे। इन्हीं तथ्यों व रिपोर्ट्स के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष होगा और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।
कोई मौत तो कोई आंखों की रोशनी छीनने का है दोषी
 आपको बता दें कि जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को 10 फरवरी और 13 फरवरी को पीड़ितों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा शहर में स्थित अग्रवाल नेत्रालय के चिकित्सक डॉ. अभिनव अग्रवाल के खिलाफ 11 मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने और मोतियाबिंद के आपरेशन से आंखों की रोशनी जाने की शिकायत की गई थी। इसके साथ ही उन पर कार्रवाई की मांग की गई थी। वहीं ,13 फरवरी को ही खलीलाबाद शहर के कल्पित हॉस्पिटल के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) के राष्ट्रीय महासचिव रणजीत सिंह ने रसूलपुर गांव की इसरावती देवी के इलाज में लापरवाही बरतने से हुई मौत और इलाज के नाम पर ₹58000 व एम्बुलेंस से गोरखपुर ले जाने के नाम पर ₹11000 की वसूली का आरोप लगाया गया था।  जबकि, 5 फरवरी को धनघटा तहसील क्षेत्र के छपरा पूर्वी गांव की रहने वाली रेखा ने उमरिया बाजार स्थित न्यू आर्या हॉस्पिटल के संचालक व डॉक्टर पर उनके भाई के हर्निया एवं हाइड्रोसील का ऑपरेशन करने में लापरवाही बरतने से हुई मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की थी।