हमेशा के लिए बैन हो सकता है आपका भी जीमेल अकाउंट, भूल से भी ना करें ये गलतियां

टेक्नोलॉजी के इस जमाने में हर कोई ईमेल्स का इस्तेमाल करता है. इमेल भेजने का काम जीमेल के द्वारा किया जाता है. जिसका इस्तेमार हर मिनट पर करोड़ों लोग करते हैं. ऐसे में गलती होने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. दरअसल, मेल भेजने के लिए कंपनी ने कुछ नियम बनाए हैं जिनका पालन करना काफी जरूरी होता है. इन नियमों का पालन नहीं करने पर हो सकता है कि आपका अकाउंट बैन हो जाए. ऐसे में ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. इसी के चलते आज हम आपको बता रहे हैं कि जीमेल का इस्तेमाल करते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

बार बार ना भेजें मेल

गूगल ने Gmail से ई-मेल करने की एक लिमिट सेट की है और अगर कोई उस लिमिट के क्रॉस करता है, तो उसका जीमेल अकाउंट बैन हो सकता है. आप अपने Gmail से एक दिन में 500 से ज्यादा ई-मेल नहीं भेज सकते हैं. इसके अलावा अगर गूगल को ऐसा लगता है कि आप स्पैम मैसेज भेजने की कोशिश कर रहे हैं, तो भी अपका अकाउंट बैन हो सकता है. ऐसा करने पर आपके अकाउंट को कुछ समय के लिए बैन किया जा सकता है.

बार बार गलत एड्रेस पर ना भेजे मैसेज

अगर आप बल्क में इनऐक्टिव email address पर मैसेज भेजते हैं, तो भी गूगल आपके अकाउंट को रेड फ्लैग कर सकता है. ऐसा करने पर गूगल का एल्गोरिदम आपको एक स्पैमर समझेगा और आपका Gmail अकाउंट डिसेबल या टेम्पोररी बैन कर देगा. ऐसे में आपको ई-मेल भेजने से पहले सभी email address को ठीक से चेक करना चाहिए और स्पेलिंग आदि की भी जांच करनी चाहिए, ताकि ई-मेल भेजने के बाद वापस न आ सके.

गूगल पॉलिसी का करें पालन

अगर आप किसी को ऐसा लिंक, वीडियो, फोटो या फिर डॉक्यूमेंट भेजते हैं, जो गैरकानूनी हो या Gmail की पॉलिसी के खिलाफ हो, तो भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है. इसलिए गैरकानूनी मैटेरियल जैसे कि हथियार की खरीद-बिक्री, ड्रग्स तस्करी, कॉपीराइट म्यूजिक वीडियो और मूवी की जानकारी आदि को ई-मेल के जरिए जानकारी भेजने से बचें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो गूगल आपको ‘You have reached a limit for sending mail’ का Error Message देगा.

Also Read : Tech News: पासवर्ड बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना हैकर्स की होगी चांदी और आप होंगे कंगाल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )