मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 के अंतर्गत स्नातक, परास्नातक एवं डिप्लोमा सहित सभी पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया है कि ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 थी, जिसे अब छात्र हित को ध्यान में रखते हुए 21 मार्च 2025 से 24 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इस निर्णय से उन छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा जो किसी कारणवश अब तक अपना परीक्षा फार्म नहीं भर सके थे।
परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी, जहां छात्रों को अपने वैकल्पिक एवं माइनर प्रश्नपत्रों का चयन अनिवार्य रूप से करना होगा। विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों को अपने वैकल्पिक एवं माइनर विषयों का चयन स्वयं करना होगा, जबकि संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत अर्ह छात्रों के परीक्षा फार्म उनके संबंधित महाविद्यालयों के लॉगिन पासवर्ड के माध्यम से भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए छात्रों एवं महाविद्यालयों को पूर्ण सहयोग प्रदान करना होगा।
Also Read गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ
इस संबंध में विश्वविद्यालय ने कुछ निर्देश भी जारी किए हैं, जिनके अनुसार परीक्षा फार्म भरते समय छात्रों को विशेष सावधानी बरतनी होगी ताकि कोई त्रुटि न हो। यदि कोई छात्र निर्धारित समय-सीमा के भीतर परीक्षा फार्म नहीं भरता है, तो वह परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकता है। इसलिए सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते अपने फार्म भर लें।
इसके अलावा, संबद्ध महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने संस्थान के अर्ह छात्रों के परीक्षा फार्म समय से भरवाने में सहयोग करें। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी तकनीकी और प्रशासनिक व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएं।
Also Read महेवा मंडी में एक्सपायरी डेट की बिक रही थी कोल्ड्रिंक, फ़ूड विभाग ने की छापेमारी
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट लेते रहें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे अपने संबंधित महाविद्यालय या विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और छात्रों को आपसी समन्वय बनाए रखना आवश्यक होगा।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं