UP पुलिस के दारोगा को काटने के बाद कुत्ते की मौत, सोशल मीडिया पर मजे ले रहे लोग

 

सुल्तानपुर में एक कुत्ते ने चौकी प्रभारी को काट लिया। पर कुछ ही देर में कुत्ते की जी मौत हो गई। मामला सामने आते ही महकमे में तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं। लोग इस बात पर मजे भी ले रहे हैं। हालांकि चौकी इंचार्ज को कुछ ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, जिस वजह से उन्होंने अवकाश भी नहीं लिया। खबर ये भी सामने आई है कि चौकी प्रभारी को काटने वाला कुत्ता पागल था।

दारोगा के पैर में हुआ गहरा घाव

सुल्तानपुर में पागल कुत्तों का आतंक तेज हो गया। आम आदमी तो आम आदमी अब खाकी वर्दी वाले भी इनके आतंक से बच नहीं पा रहे हैं। जिले के बल्दीराय थाने के वलीपुर चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा गुरुवार की शाम गश्त पर जा रहे थे। चौकी से बाहर निकलते समय ही उन्हें कुत्ते ने काट लिया। दांत लगने से पैर में गहरा घाव हो गया। इसके कुछ ही देर बाद कुत्ते की मौत हो गई। जिसके बाद चौकी में तरह तरह की बातें होने लगीं। चौकी प्रभारी का कुशलक्षेम जानने के लिए लोग उन्हें फोन कर रहे हैं।

चौकी प्रभारी ने बताया कि कुत्ता बेहद कमजोर था। शायद इस कारण उसकी मौत हो गई। हमने बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवा लिया है। कोई खास परेशानी नहीं है। जिस वजह से उन्होंने अवकाश भी नहीं लिया।

रेबीज की वजह से हुई कुत्ते की मौत

डॉक्टर्स की मानें तो यदि कोई कुत्ता रेबीज से पीड़ित होता है तो अमूूमन एक सप्ताह के भीतर उसकी मौत हो जाती है। कारण रेबीज के वायरस उसके मस्तिष्क तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में लग रहा है कि कुत्ता कई दिनों से बीमारी से ग्रसित था, इस कारण चौकी प्रभारी को काटने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

Also read: वाराणसी: महिला सिपाही को लेकर आपस में भिड़े इंस्पेक्टर और कांस्टेबल, DCP ने किया लाइन हाजिर

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )