भौतिकी विभाग के डॉ. अम्बरीश को मिला शोध प्रकाशन के लिए आमंत्रण

मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर ।दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के भौतिकी विभाग के डॉ. अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव को अपने शोध पत्र प्रकाशित करने का आमंत्रण मिला है। उन्हें आमंत्रित किया है केमिस्ट्री यूरोप के वाइली, लंदन से प्रकाशित होने वाले जर्नल “केमिस्ट्री एन एशियन जर्नल” ने। इसके संपादक डॉ. जिंग टैंग ने जर्नल के संपादकीय मंडल की तरफ से यह आमंत्रण भेजा है। डॉ. अम्बरीश के शोध कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें यह आमंत्रण मिला है। गौरतलब है कि डॉ. श्रीवास्तव के 130 से भी अधिक शोध पत्र विभिन्न अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। इनका शोध क्षेत्र केमिकल फिजिक्स है जो रसायन विज्ञान की परिधि में आता है। विश्वविद्यालय इस वर्ष अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। नेचर इंडेक्स में भारत के शीर्ष 100 संस्थानों में स्थान पाने वाला यह उत्तर प्रदेश का एक मात्र राज्य विश्वविद्यालय है। इस उपलब्धि पर उपकुलपति प्रो. शान्तनु रस्तोगी एवं डॉ. श्रीवास्तव के पीडीएफ मेंटर प्रो. सुग्रीव नाथ तिवारी समेत समस्त विश्वविद्यालय ने शुभकामनाएं दी हैं। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि इस तरह की उपलब्धियां विश्वविद्यालय की वैश्विक छवि को और निखारने का काम कर रही हैं। आने वाले समय में इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। इस हीरक जयंती में हम विश्वविद्यालय की रैंकिंग को और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
Also Read गोरखपुर में ऐनुवल जनरल बॉडी मीटिंग का हुआ समापन मीटिंग में कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया बैनर तले देश भर के पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा