Health Tip: क्या सुबह बिना ब्रश किए पानी पीना होता है फायदेमंद ?, जानें सच्चाई

 

आपने अक्सर बड़े बुजुर्गों को कहते सुना होगा कि सुबह उठकर सबसे पहले खाली पेट पानी पीने से स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है. दरअसल कहा जाता है कि रात भर सोने की वजह से हमारा शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है. कई बार इस वजह से पानी की भी कमी हो जाती है. पर क्या आप जानते हैं कि ये पानी अगर आप बिना ब्रश किए पिएं तो और ज्यादा फायदेमंद होता है. जी हां, ये विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बिना ब्रश किए ही खाली पेट पानी पिया जाए तो कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

बढ़ती है शरीर की पाचन शक्ति

विशेषज्ञों की मानें तो सुबह उठकर बहुत से लोग बिना ब्रश किए पानी पीते हैं. ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. सुबह बिना ब्रश किए पानी पीने से शरीर की पाचन शक्ति बढ़ती है, जिससे दिन भर आपके द्वारा खाए जाने वाला खाना अच्छी तरह से पचता है. इसके अलावा सुबह बिना ब्रश किए पानी पीने से शरीर की कई प्रकार की बीमारियां भी दूर होती हैं.

दूर होती है मुंह से दुर्गंध आने की समस्या

जिन लोगो को मुंह से दुर्गंध आने की समस्या होती है, उन लोगों को सुबह उठकर एक गिलास गुनगुना पानी जरूर पीना चाहिए. मुंह में सलाइवा की कमी के कारण हमारा मुंह पूरी तरह से सूख जाता है, जिससे मुंह से दुर्गंध आने की समस्या पैदा होती है. मुंह में सलाइवा की कमी के कारण बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं. तो यदि आप सुबह उठकर एक गिलास गुनगुना पानी पिएंगे, तो आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता

सुबह बिना ब्रश किए पानी पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. सर्दियों के मौसम में खांसी या कोल्ड जैसी मौसमी बीमारियों के लक्षण दिखाई देने पर व्यक्ति को सुबह एक गिलास गर्म पानी जरूर पीना चाहिए. इसके अलावा बिना ब्रश किए पानी पीने से स्किन और बालों पर भी इसका पॉजिटिव असर दिखाई देता है.

हाई शुगर और बीपी रहता है कंट्रोल

सुबह बिना ब्रश किए पानी पीने से हाई बीपी या लो बीपी जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है. सुबह उठकर एक गिलास गुनगुना पानी पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. इसके अलावा सुबह उठकर गुनगुना पानी पीने से मोटापे समस्या भी दूर होती है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )