नूपुर शर्मा पर कार्रवाई को लेकर देवबंदी मौलाना ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- ऐसे ही रहा तो एक दिन ‘सबका विश्वास’ जीत लेंगे

भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को पार्टी से 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. देवबंदी कारी इसहाक गोरा देवबंदी (Ishaq Gora Deobandi) ने भाजपा के इस कदम की प्रशंसा की है. देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि पैगंबर साहब पर टिप्पणी करने के लिए नूपुर शर्मा को भाजपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. भाजपा का यह कदम सराहनीय है. इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अगर ऐसे ही कदम उठाते रहे तो एक दिन वो सबका विश्वास जीत लेंगे.

मौलाना कारी इसहाक गोरा देवबंदी (Ishaq Gora Deobandi) ने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान पर पार्टी में रोष था. बीजेपी ने उन्हें निलंबित कर दिया जबकि ये काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सत्ता में आए तो उनके नारे में एक लफ्ज और जोड़ा है वो है, “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास”. भाजपा ने बहुत अच्छा काम किया है, मेरा मानना है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करनी चाहिए. अगर ऐसा होता है मुसलमानों के मन में प्रधानमंत्री के लिए विश्वास और भी अधिक मजबूत होगा. अगर पीएम मोदी ऐसे ही कार्रवाई करते रहे तो एक दिन वे सबका विश्वास जीत लेंगे.

देवबंदी उलेमा बोले- ऐसा करना जरूरी था 
देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर साहब पर ऐसा बयान दिया था, जिसे मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर रहा था, क्योंकि पैगंबर साहब को अपनी जान से भी ज्यादा मोहब्बत करता है और इस बयान के बाद से मुल्क का अमनो अमन बर्बाद हो गया था. माहौल खराब हो गया था. इसी को देखते हुए भाजपा ने नूपुर शर्मा को अपनी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भाजपा का यह बहुत ही अच्छा कदम है और ऐसा करना बहुत जरूरी था.

बरेली के मौलाना ने जेपी नड्डा की तारीफ 
नूपुर शर्मा को निलंबित किए जाने पर मौलाना तौकीर रजा ने जेपी नड्डा का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी होनी चाहिए, अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो 10 जून को प्रदर्शन होगा. उन्होंने कानपुर हिंसा को पुलिस की लापरवाही और गैरजिम्मेदार रवैया बताया.बता दें कि भाजपा ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया है नूपुर शर्मा पर धर्म विशेष पर भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप था, जिसके बाद भाजपा ने एक्शन लेते हुए नूपुर के साथ दिल्ली भाजपा मीडिया प्रभारी नवीन कुमार को भी पार्टी से निलंबित कर दिया है.

Also Read: पैगंबर पर विवादित टिप्पणी पर इन तीन मुस्लिम देशों ने जताई नाराजगी, भारतीय दूतावास तलब

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )