वाराणसी: नशे में धुत सिपाही ने जमकर काटा हंगामा, चौकी इंचार्ज से भी की अभद्रता, Video वायरल

 

जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान त्योहारों पर अपने घर को छोड़कर लोगों की सुरक्षा में मुस्तैद हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला वाराणसी जिले का है, जहां नशे में धुत एक सिपाही ने बीच सड़क पर जमकर आतंक मचाया। सिपाही नशे में धुत होने की वजह से बार बार सड़क पर गिर जा रहा था और दुकानदार उसे सहारा देकर उठा रहे थे। एक घंटे तक चले उसके हंगामे से तंग आकर दुकानदारों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस आके उसे अपने साथ ले गई।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन बाजार में रविवार को नशे में धुत वर्दीधारी सिपाही ने जमकर हंगामा किया। वह दुकानदारों को कभी दुकान उलट देने की धमकी दे रहा था तो कभी उनसे पैसे मांग रहा था। नशे में धुत सिपाही के हंगामे की सूचना पाकर कैंट रोडवेज पुलिस चौकी के प्रभारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सामने दरोगा और पुलिस कर्मियों को देखने के बाद भी सिपाही खुद पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा था। सिपाही ने चौकी प्रभारी को भी जमकर उल्टा सीधा बोला।

जब सिपाहियों ने उसे समझाने और वहां से ले जाने की कोशिश की तो उनसे भी उलझ जा रहा था। आखिरकार किसी तरह चार सिपाहियों ने उसे पकड़कर टोटो में बैठाया और कैंट रोडवेज चौकी ले गए। वहां भी उसकी ऊटपटांग हरकत जारी रही। वीडियो बना रहे और फोटो खींच रहे लोगों के साथ भी वह गाली-गलौज कर रहा था। रोडवेज चौकी इंचार्ज ने जब सख्ती दिखाई तो सिपाही थोड़ा नरम हुआ। कैंट रोडवेज चौकी प्रभारी ने सिपाही की करतूत की सूचना कमिश्नरेट के अधिकारियों को दी है और उसे निगरानी में रखा है।

जौनपुर में है तैनात

सिपाही की नेमप्लेट पर देवेंद्र सिंह लिखा था। पड़ताल में पता लगा कि सिपाही जौनपुर की डायल 112 सर्विस में तैनात है। कैंट रोडवेज चौकी प्रभारी ने बताया कि जौनपुर पुलिस को सिपाही को सौंपा जाएगा। जौनपुर के अफसरों को सिपाही की हरकतों की जानकारी दे दी गई है। अब जिले के अफसर सिपाही में खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं।

Also Read: कानपुर: रिटायर्ड दारोगा के नशेड़ी बेटे की गुंडई, पुलिसकर्मियों को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, सिपाही के नाजुक अंग पर मारी लात

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )