IND vs PAK T20: भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से चटाई धूल, कोहली की विराट पारी ने किया कमाल

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। वहीं भारत ने निर्धारित ओवर में 160 रन बनाकर पाकिस्तान (India beat Pakistan) को हरा दिया। विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, जीत का रन आर अश्विन ने बनाया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए। खराब शुरुआत के बावजूद उसके मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने पारी संभाली इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इफ्तिखार ने 34 गेंदों में 51 रन बनाए। वहीं मसूद ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच हुई 81 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान को 150 पार पहुंचाया।

पाकिस्तान के ओपनर फ्लॉप साबित हुए। बाबर आजम पहली ही गेंद पर आउट हो गए और मोहम्मद रिजवान 12 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए। हैदर अली 2 और मोहम्मद नवाज 9 रन बनाकर आउट हुए। आसिफ अली 2 ही रन बना पाए।

Also Read: India Vs SA 1st ODI: भारत ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला, 40-40 ओवर का मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के सामने 160 रनों का लक्ष्य था। केएल राहुल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए और कप्तान राहुल भी इतने ही रन बनाकर पैवेलियन लौटे। सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी नहीं चला और वो 15 रन बनाकर आउट हुए।

अक्षर पटेल भी महज 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। विराट और हार्दिक पंड्या ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को मैच में खड़ा किया। विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया। वहीं, भारत ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )