जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान त्योहारों पर अपने घर को छोड़कर लोगों की सुरक्षा में मुस्तैद हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला आगरा जिले का है, जहां एक पुलिसकर्मी का शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इतना ही नहीं आरोपी पुलिसकर्मी वीडियो बनाने वाले लोगों का फोन छीनने की भी कोशिश की। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया है। साथ ही जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, वायरल हो रहा यह वीडियो जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बोदला ईट मंडी चौराहे का है, जहां दोपहर के बाद शराब के नशे में पुलिसकर्मी बोदला ईट की मंडी चौराहे पर पहुंचा और किसी बात पर नाराज होकर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने नशे में धुत पुलिसकर्मी को रोकने का प्रयास किया तो आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ हाथापाई भी की।
आगरा में तैनात सिपाही नवनीत ने नशे में धुत होकर सड़क पर मचाया उतपात, जगदीशपुर क्षेत्र के ईंट की मंडी का है मामला pic.twitter.com/c9Bt6synUX
— Deepak Verma (@Deepak_0102) October 28, 2022
मोबाइल में कैद हुआ नजारा
इसके बाद लोगों ने सिपाही की इस करतूत का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। यह देख सिपाही और आग बबूला हो गया। उसने वीडियो बना रहे लोगों का मोबाइल छीनने की भी कोशिश की। सिपाही जब मोबाइल से वीडियो बना रहे लोगों को नहीं रोक पाया, तो गुस्से में आकर पास रखे एक तखत को पलटने की कोशिश करने लगा। हालांकि, ऐसा करते हुए वो खुद ही जमीन पर गिर गया। यह पूरा वाकया लोगों के मोबाइल फोन में कैद हो गया। अब वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही पर कार्रवाई तय है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )