आज कल हर कोई सोशल मीडिया पर अपने फोटोज वीडियोज पोस्ट करता ही. इसी क्रम में यूपी पुलिस के भी कई ऐसे अफसरो हैं जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. इनमे यूपी पुलिस में डीएसपी मोनिका यादव भी शामिल हैं. डीएसपी मोनिका अपने वर्किंग स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपने एक डांस वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
लोग कर रहे हैं वीडियो की सराहना
जानकारी के मुताबिक, डीएसपी मोनिका आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. हाल ही में जिस डांस वीडियो को मोनिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने हार्ट के इमोजी के साथ एक खूबसूरत का टाइटल भी दिया है, माफ़ करना! डांस में अच्छी नहीं हूं! लेकिन इस गाने पर खुद को थिरकने से नहीं रोक सकती. लोग डीएसपी मोनिका के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि युवा PPS ऑफिसर मोनिका यादव को सितंबर, 2017 में जन सुनवाई पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों को निपटाने के मामले में पूरे प्रदेश में पहला स्थान मिला था. इस दौरान DSP ने एक महीने के अंदर 130 शिकायतों का निपटारा कर अन्य पुलिस ऑफिसर्स के लिए एक मिसाल पेश की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर डीएसपी मोनिका की काफी सराहना हुई थी.
Also Read: योगी का ‘मिशन वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’, ऊर्जा क्षेत्र में 40 हजार करोड़ रुपए के निवेश का रखा लक्ष्य
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )