तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की हुई हार से यूपी बीजेपी दबाव में प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन की काट खोजने में लगी सरकार और संगठन को कांग्रेस की जीत ने होश उड़ा दिए है. लेकिन कांग्रेस का बढ़ा हुआ हौसला और आत्मविश्वास अब लोकसभा चुनाव में यूपी बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. इन सबसे निपटने के लिए यूपी बीजेपी को अपनी रणनीति में तब्दीली करनी पड़ेगी.
बीजेपी का फोकस सपा-बसपा गठबंधन पर
सपा-बसपा की विशुद्ध जातीय गठबंधन की काट को लेकर बीजेपी दलित एवं पिछड़ा वर्ग को साधने में जुटी थी. तीन राज्यों में मिली जीत से पहले कांग्रेस यूपी में निशाने पर थी. वही दूसरी तरफ़ बीजेपी अपना पूरा फोकस सपा-बसपा गठबंधन पर लगाए हुए थी. लेकिन अब इस जीत से कांग्रेस का हौसला सातवें आसमान पर है. इससे निपटना बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती है. इस बात पर यूपी बीजेपी में मंथन भी शुरू हो गया है कि कैसे नए रणनीतिक बदलावों से इन चुनौतियों से निपटा जाए.
बीजेपी को करना होगा सरकार और संगठन में बदलाव
बीजेपी को जल्द ही सरकार और संगठन दोनों में जरूरी बदलाव करना होगा. दोनों ही जगह जमीनी और जनाधार वाले नेताओं को अहमियत देनी होगी. साथ ही एससी-एसटी एक्ट को लेकर लाए गए संशोधन विधेयक से क्या नफा-नुकसान हुआ उसका जितना जल्दी विश्लेषण कर लिया जाए वह पार्टी के हित में होगा. क्योंकि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की हार के पीछे सवर्णों की नाराजगी अहम वजह मानी जा रही है. साथ ही सरकार और संगठन दोनों को नए जातीय समीकरण पर काम करना होगा.
पार्टी के कार्यकर्ता ही चुनाव में जीत सुनिश्चित करेंगे
बीजेपी के लिए राहत की बात ये है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में वोट प्रतिशत घटा नहीं है. इसके अलावा बीजेपी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं. बीजेपी पार्टी की बाइक रैली और पदयात्रा को जनता द्वारा जबरदस्त रिस्पांस मिला है और रही बात सपा-बसपा और कांग्रेस गठबंधन की, तो उसके लिए रणनीति बनाई जाएगी. सवर्णों की नाराजगी को लेकर पार्टी ने कहा यह कांग्रेस का दुष्प्रचार है. अभी लोकसभा चुनाव में 4-5 महीने हैं. इस बीच हम कांग्रेस के इस दुष्प्रचार की काट खोज लेंगे. नए सियासी समीकरण से उभर रहे चुनौतियों को लेकर बीजेपी का कहना है कि वह कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है. पार्टी के कार्यकर्ता ही चुनाव में जीत सुनिश्चित करते हैं.
Also Read: ओमप्रकाश राजभर ने योगी पे साधा निशाना, बोले- बजरंगबली की जाति बताकर बीजेपी को हरवाई 50 सीटें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )