ई-रिक्शा चालक नूर अहमद की पुलिस पिटाई से बेहोशी, सपा नेताओं ने की आर्थिक मदद

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की और उन्हें आश्वस्त किया कि पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है। निशातगंज, लखनऊ में ई-रिक्शा चालक नूर अहमद, जो रोज़े से थे, पुलिस की पिटाई से घायल होकर बेहोश हो गए थे।

Also Read: UP: अयोध्या से कोलकाता के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट का शुभारंभ, CM योगी ने दिखाई हरी झं

समाजवादी पार्टी के नेताओं, जिनमें सुश्री पूजा शुक्ला (पूर्व प्रत्याशी, लखनऊ उत्तर), फख्रूल हसन चांद (राष्ट्रीय प्रवक्ता), दीपक रंजन (राष्ट्रीय प्रवक्ता), दद्दन खान (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), मुकेश शुक्ला (पूर्व महानगर अध्यक्ष), नवीन धवन बंटी (महानगर पूर्व उपाध्यक्ष), दानिश रहमान (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), सैय्यद अब्दुल्लाह नदवी (राष्ट्रीय सचिव), फहद शेख़ (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), वक़ास खान (पूर्व प्रदेश सचिव), ज्ञानेश्वर पांडेय (एडवोकेट), और आसिफ कुरैशी शामिल थे, ने नूर अहमद के परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं