रियल एस्टेट इंडस्ट्री में भूचाल, अंसल ग्रुप पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, सीएम योगी ने लिया संज्ञान, FIR दर्ज करने के निर्देश

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर।उत्तर प्रदेश की रियल एस्टेट इंडस्ट्री में बड़ा विवाद सामने आया है, जिसमें अंसल ग्रुप पर हजारों होम बायर्स के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए समूह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मामले का कारण
अंसल ग्रुप ने लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर 1765 एकड़ में एक हाईटेक टाउनशिप विकसित करने का वादा किया था। इसके लिए उन्होंने निवेशकों और होम बायर्स से बड़ी मात्रा में धन एकत्र किया। लेकिन निर्माण में लगातार देरी, परियोजना से जुड़े अनियमितताओं और कथित वित्तीय गड़बड़ियों के कारण यह योजना अधर में लटक गई।

Also Read सीएम युवा योजना के तहत गोरखपुर-बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को मिलेगा 125 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त ऋण

परिणाम और प्रभावित लोग
इस घोटाले से हजारों निवेशकों को नुकसान हुआ है, जिन्होंने अपने जीवन भर की कमाई लगाकर घर खरीदने का सपना देखा था। घरों की डिलीवरी में देरी और कानूनी विवादों के कारण होम बायर्स खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। कई लोगों ने न्याय पाने के लिए सरकारी अधिकारियों और न्यायालय का रुख किया है।

सीएम योगी का बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा कि यदि अंसल ग्रुप ने एक भी होम बायर के साथ धोखाधड़ी की है, तो उनकी पूरी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसी भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों को पाताल से भी ढूंढकर सजा दिलाएगी।

Also Read युवती से दुष्कर्म की कोशिश और जबरन मांग भरने का सनसनीखेज मामला

प्रशासनिक कदम
सरकार ने अंसल ग्रुप के खिलाफ व्यापक स्तर पर जांच शुरू कर दी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रा लिमिटेड के प्रमोटर्स सहित कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुख्यमंत्री ने अन्य प्रभावित जिलों में भी अंसल ग्रुप की परियोजनाओं की जांच करने और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सरकार का संदेश
इस मामले में योगी सरकार की सख्त कार्रवाई यह संदेश देती है कि रियल एस्टेट में धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, यह कदम होम बायर्स के अधिकारों की रक्षा करने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Also Read गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की डीपीआर तैयार, जल्द मिलेगी शासन की मंजूरी

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं