प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी जांच के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोमवार को फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ (Jacqueline Fernandez) का बयान दर्ज किया. अधिकारियों ने बताया कि 36 वर्षीय अभिनेत्री से मामले में दिल्ली में गवाह के रूप में 5 घंटे तक पूछताछ की गई और उनका बयान मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि यह मामला कथित रूप से करोड़ों की जबरन वसूली के रैकेट से जुड़ा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस रैकेट को ‘मशहूर कॉनमैन’ सुकेश चंद्रशेखर ऑपरेट करता है. वह इलेक्शन कमीशन से जुड़े रिश्वत मामले में भी आरोपी है. ईडी से जुड़े एक सूत्र ने एक टीवी चैनल को बताया, “जैकलीन आरोपी नहीं हैं लेकिन सुकेश के खिलाफ केस में गवाह के तौर पर उनसे पूछताछ की जा रही है”.
बता दें कि ईडी ने पिछले सप्ताह चंद्रशेखर के कुछ परिसरों पर छापेमारी की थी और चेन्नई में समुद्र के पास स्थित एक बंगला, 82.5 लाख रुपये की नकदी और एक दर्जन से अधिक आलीशान कारें जब्त की थीं. इसने एक बयान में दावा किया था कि चंद्रशेखर एक ‘‘बड़ा ठग’’ है और दिल्ली पुलिस द्वारा उसके खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी तथा लगभग 200 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में जांच की जा रही है. ईडी ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली के रोहिणी जेल में बंद चंद्रशेखर 17 साल की उम्र से ही धोखाधड़ी के कृत्य में शामिल रहा है और उसके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज हैं. इसने कहा कि जेल में रहने के बावजूद चंद्रशेखर ने लोगों को ठगना नहीं छोड़ा.
साल 2017 में सुकेश चंद्रशेखर को टी टी वी दिनाकरण से तमिलनाडु में आर के नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शशिकला गुट को अन्नाद्रमुक का दो पत्तियों वाला चुनाव चिह्न दिलाने के लिए धन लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि उसने यह कहकर ठगी की थी कि दो पत्तियों वाला चुनाव चिह्न दिलाने के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देनी पड़ेगी.
सलमान खान की करीबी हैं जैकलीन
बता दें कि जैकलीन फर्नांडीज़ (Jacqueline Fernandez) श्रीलंका के कोलंबो से हैं. हालांकि उन्होंने भारत आकर बॉलीवुड में अपनी बड़ी पहचान बनाई है. उनका शुमार बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में होता है. जैकलीन को इंडस्ट्री में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की करीबी माना जाता है. एक्ट्रेस कई फिल्मों में सलमान खान के साथ नजर आ चुकी हैं और दोनों की करीबियों की खबरें भी उड़ती रही हैं. हालांकि इस बारे में कभी भी कोई आधिकारिक ऐलान किसी की तरफ से नहीं किया गया है.
Also Read: BBOTT: “आप में सिर्फ हवस है प्यार नहीं”, नेहा भसीन की हरकतों पर प्रतीक का कमेंट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































