प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) के उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापा मारा। राजधानी लखनऊ में भी पांच ठिकानों पर छानबीन की जा रही है। किसी के भी अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है। सभी जगह जांच टीम पड़ताल में जुटी है।
अवैध खनन से जोड़कर देखी जा रही यह छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के गोमतीनगर में ओमेक्स हाइट और अमेठी के आवास विकास कालोनी निवासी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति व उनकी करीबी एक महिला के घर पर गुरुवार को ईडी की टीम पहुंची। दोनों के घरों पर ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है। ईडी की छापेमारी को लेकर दोनों ही स्थानों पर स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है।
यह छापेमारी अवैध खनन से जोड़कर देखी जा रही है। छापेमारी में आधा दर्जन से अधिक ईडी के अधिकारी मौजूद हैं। पूर्व मंत्री के घर पर उनकी पत्नी मौजूदा विधायक महाराजी प्रजापति और छोटा बेटा अनुराग के अलावा घर के सभी सदस्य मौजूद हैं। फिलहाल ईडी की टीम की पिछले करीब तीन घंटे से छापेमारी कर रही है। छापेमारी को लेकर ईडी के अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नही दिया गया है।
अवैध खनन मामले में अखिलेश को मिला था नोटिस
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति हमीरपुर अवैध खनन मामले में आरोपी हैं। इस अवैध खनन घोटाले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय दोनों ही एजेंसियों द्वारा की जा रही है। बीते दिनों इसी मामले में सीबीआई ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, सपा चीफ पेश नहीं हुए। वहीं, अब गायत्री प्रजापति के घर पर ईडी ने रेड की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )