दिल्ली में नमाज पढ़ते लोगों को लात मारने पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- प्रार्थनाओं पर प्रहार अच्छा नहीं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों के साथ सब इंस्पेक्टर द्वारा दुर्व्यहार करने की घटना पर प्रतिक्रिया दी है। सपा चीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पार्थनाओं पर प्रहार अच्छा नही हैं।

3 माह के लिए सस्पेंड हुआ दारोगा

हालांकि, इस घटना का वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एमके मीणा ने आदेश जारी कर कहा कि उप निरीक्षक मनोज कुमार तोमर को तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। यह घटना इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास की है।

मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रलोक इलाके की एक मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर लोग एकत्र हुए थे। यहां कुछ लोग सड़क पर ही नमाज पढ़ने बैठ गए। इस दौरान का ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दारोगा सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों के एक समूह को तितर-बितर करने की कोशिश करते नजर आए।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: मायावती ने कहा- बहुजन समाज के हित में BSP का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल

वीडियो में लोगों को तितर-बितर करने के लिए दारोगा के द्वारा कुछ व्यक्तियों को धक्का देते और लात मारते हुए भी देखा जा रहा है। इस घटना की प्रतिक्रिया में लोगों ने सड़क जाम कर दिया और दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए। मध्य और पूर्वी रेंज से क्रमश: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त परमादित्य और सागर सिंह कलसी भी घटनास्थल पर पहुंचे। दारोगा के निलंबन के आदेश के बाद प्रदर्शनकारी शांत हो गए।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )