AAP नेता सौरभ भारद्वाज पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, अस्पताल निर्माण परियोजना में गड़बड़ी का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj)  के आवास पर छापेमारी की है। यह कदम दिल्ली में अस्पताल निर्माण परियोजनाओं में कथित गड़बड़ियों की जांच के तहत उठाया गया। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी और एनसीआर में कुल 13 ठिकानों पर एक साथ तलाशी की गई।

ठेकेदारों और अधिकारियों के ठिकानों पर छापे

जांच एजेंसी ने जिन जगहों पर रेड की उनमें आप नेता के घर के साथ-साथ निर्माण कार्यों में जुड़े ठेकेदारों, बिचौलियों और कुछ सरकारी अधिकारियों के ठिकाने भी शामिल रहे। आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया को प्रभावित कर करोड़ों रुपये का हेरफेर किया गया। ईडी को शक है कि इस पूरे मामले में सरकारी फंड का दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग की गई।

एसीबी की एफआईआर से जुड़ा मामला

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने इस मामले में 26 जून को एलजी के आदेश पर एफआईआर दर्ज की थी। शिकायत में अस्पताल निर्माण घोटाले को लेकर दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों, निजी कंपनियों और अज्ञात सरकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया गया था। उसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने अपनी जांच तेज की है।

आम आदमी पार्टी का पलटवार

सौरभ भारद्वाज के घर हुई छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री की डिग्री विवाद से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए की गई है। उन्होंने दावा किया कि जिस अवधि से केस जुड़ा है, उस समय भारद्वाज मंत्री भी नहीं थे। उनके अनुसार यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित और बेबुनियाद है।