प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक के कांग्रेस (Congress) विधायक केसी वीरेंद्र (K.C Virendra) को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है, जिसमें विधायक के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। जांच में सामने आया है कि वीरेंद्र कथित रूप से कई अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटें चला रहे थे, जिनके जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया।
30 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
इस कार्रवाई के तहत ईडी ने कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के 30 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें चित्रदुर्ग, बेंगलुरु, जोधपुर, हुबली, मुंबई और गोवा शामिल हैं। अकेले गोवा में पांच प्रमुख कैसीनो – पपीज कैसीनो गोल्ड, ओशन रिवर्स, पपीज प्राइड, ओशन 7 और बिग डैडी – भी जांच के दायरे में आए हैं। ये सभी ठिकाने विधायक के कथित सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़े पाए गए।
दुबई से अंतरराष्ट्रीय लिंक
ईडी की जांच में एक अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी सामने आया है। विधायक का भाई केसी थिप्पेस्वामी दुबई से डायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज नाम की कंपनियों का संचालन कर रहा है। ये सभी कंपनियां केसी वीरेंद्र की कॉल सेंटर और गेमिंग सर्विस से जुड़ी हुई हैं। आरोपी द्वारा ‘किंग567’, ‘राजा567’, ‘पपीज003’ और ‘रत्ना गेमिंग’ जैसे नामों से ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइटें चलाई जा रही थीं।
Also Read- अनिल अंबानी के घर CBI का छापा, 2000 करोड़ बैंक फ्रॉड मामले में FIR दर्ज
12 करोड़ कैश और कीमती ज्वेलरी बरामद
ईडी की रेड में विधायक के निवास से 12 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए, जिसमें एक करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा भी शामिल है। इसके अलावा 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलोग्राम चांदी और चार लग्जरी वाहन भी बरामद किए गए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी मिलने से मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद बड़ी कार्रवाई
यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब हाल ही में संसद में ऑनलाइन गेमिंग से संबंधित एक सख्त विधेयक पारित किया गया है। ईडी का यह कदम केंद्र सरकार की डिजिटल जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है। एजेंसी अब इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने और पैसों के लेन-देन की कड़ी जांच में जुटी है।


















































