UP में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास, मायावती और अखिलेश समेत इन्हें मिला आमंत्रण

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बहाने कांग्रेस (Congress) उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशें कर रही है। यही वजह है कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने विपक्षी दलों को निमंत्रण देना शुरू कर दिया है।

अब तक 9 राज्यों में 2800 किमी का सफर

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तीन जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बार्डर से यूपी में प्रदेश करेगी। भारत जोड़ो यात्रा अब तक नौ राज्यों में करीब 2800 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने बताया कि उप्र के सभी विपक्षी दलों के नेताओं को इस यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है।

Also Read: UP: सपा विधायक इरफान सोलंकी की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, कानपुर से मुंबई तक है करोड़ों की बेनामी संपत्तियां, पुलिस जुटा रही ब्योरा

मायावती, अखिलेश और जयंत सिंह को भी आमंत्रण

कांग्रेस की प्रदेश इकाई की ओर से बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा चीफ अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, आरएलडी चीफ जयंत चौदरी, सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान, सतीश चंद्र मिश्र सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा जा रहा है।

प्रदेस कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने कहा कि विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जाता। ऐसे में देशवासियों के मन की बात को जानने के लिए यात्रा ही एक मात्र विकल्प है। संपूर्ण विपक्ष का भी लगभग इस सरकार के प्रति एक जैसा ही नजरिया है, इसलिए यात्रा में सहभागी बनने के लिए उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है।

Also Read: कथावाचक देवकीनंदन महाराज को बम से उड़ाने की धमकी, मुस्लिमों के खिलाफ न बोलने की नसीहत, आरोपी बोला- मथुरा चौक पर जिंदा जला दूंगा

डॉ. दिनेश शर्मा को मिला आमंत्रण

इधर, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संगठन दिनेश सिंह ने बताया कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री रहे डा. दिनेश शर्मा को भी लखनऊ विवि के प्रोफेसर के नाते यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। भारत जोड़ो यात्रा यूपी के को-आर्डिनेटर सलमान खुर्शीद ने नौ कमेटियों का गठन किया है। नौ सदस्यीय प्रचार एवं ब्रांडिंग कमेटी की कमान नदीम जावेद को सौंपी गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )