UP में योगी 2.0 से पहले ही अपराध छोड़ने वालों की लगी कतार, सहारनपुर में खुद थाने पहुंच सरेंडर कर रहे हिस्ट्रीशीटर

 

उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस हमेशा से ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है। पिछली बार की तरह योगी सरकार के इस कार्यकाल में भी अपराधियों की शामत आई हुई है। इस वक्त अपराधियों के पास दो ही ऑप्शन हैं, या तो वो प्रदेश छोड़ दें या खुद ही आत्मसमर्पण कर लें। ऐसे में अब सहारनपुर में एसएसपी आकाश तोमर के कार्यकाल में भी अपराधी खौफ में हैं। इसी का नतीजा है कि, यहां की गागलहेड़ी पुलिस की कार्रवाई से डरकर आठ हिस्ट्रीशीटर गले में तख्ती लटकाकर थाने पहुंचे। सभी ने भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई।

एसएसपी ने दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार 2.0 के आगमन से पहले ही सहारनपुर जिले में हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर थाने में पहुंचकर अपने गुनाहों को तौबा कर रहे हैं। जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि सहारनपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिससे डर कर अपराधी खुद थाने पहुंचकर अपने गुनाहों की माफी मांग रहे हैं और भविष्य में कोई भी अपराध न करने की कसम खा रहे हैं। जिसके चलते बुधवार को एनकाउंटर के डर से आठ हिस्ट्रीशीटर गले में तख्ती लटकाए पहुंचे। सभी ने थाने में आपराध से तौबा करने की कसमें खाई।

 

इन्होंने किया अपराध से तौबा

हिस्ट्रीशीटर इरफान पुत्र आमीन गागलहेड़ी थाने पर पहुंचा। जिसके विरुद्ध 18 से ज्यादा मामले जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। वहीं, हिस्ट्रीशीटर संदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी बहेड़ी गुज्जर थाना गागलहेडी के विरुद्ध आठ मामले, हिस्ट्रीशीटर राजीव पुत्र रियाज निवासी भगवानपुर रोड गागलहेड़ी के विरुद्ध 3 मामले, हिस्ट्रीशीटर माशूक पुत्र मंजर निवासी कस्बा व थाना गागलहेड़ी के विरुद्ध तीन मामले, इनाम पुत्र जिंदा निवासी हरोड़ा, हिस्ट्रीशीटर शिवनाथ उर्फ सनाथ निनाथ पुत्र हरदेवा निवासी ग्राम दीनार पुर थाना गागलहेड़ी के विरुद्ध एक, साजिद पुत्र निसार हरोड़ा मुस्तकम थाना गागलहेड़ी के विरुद्ध एक और गुलशेर पुत्र शमशाद निवासी हरोड़ा मुस्तकम थाना गागलहेड़ी के विरुद्ध एक मामला दर्ज है।

Also Read: UP विधानसभा में पहुंचा गैंगस्टर ‘महफूज़ अख़्तर’, सपा विधायकों संग फोटो वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )