देवरिया: बीजेपी विधायक ने दलित समर्थक से किया वादा निभाया, ‘गालीबाज’ सपा नेता को जेल भिजवाया

कहते हैं ‘न्याय में देरी अन्याय की क्षेणी में आता है’, पीड़ित के आंसू सूखने से पहले ही न्याय मिल जाए सही मायनो में इंसाफ उसे ही कहते हैं. आमतौर पर माना जाता है कि राजनेताओं के लिए वायदों का कोई मोल नहीं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इस सामाजिक मान्यता को गलत साबित कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं देवरिया सदर से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक शलभ मणि त्रिपाठी की (Shalabh Mani Tripathi), जिन्होंने अपनी पार्टी के लिए कही जाने वाली उन तमामा थ्योंरियों को झुठलाने का काम किया, जिनमें कहा जाता है कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होती.

मामला बीजेपी के एक दलित समर्थक से बदसलूकी और धमकी से जुड़ा हुआ है. दरअसल, बरौली निवासी भाजपा कार्यकर्ता रोशन गोंड को समाजवादी पार्टी के नेता महेश यादव ने जान से मारने की धमकी और मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दी थीं. इस घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें करीब 90 सेकेंड में सपा नेता ने दलित युवक को दो दर्जन बार अपशब्द कहे. इतना हीं नहीं आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते भी सुनाई दे रहा है.

ऑडियो वायरल पर एक्शन में आए शलभ मणि त्रिपाठी

दलित युवक से बदसलूकी का ऑडियो जैसे ही सामने आया बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने बिना कोई देरी किए एसएचओ भलुअनी को फोन कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की साथ ही लॉकअप में ठूंसकर फोटो भिजवाने की भी बात कही. शलभ मणि त्रिपाठी की सक्रियता से पुलिस महकमा तुंरत हरकत में आ गया और आरोपी महेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, इतना ही नहीं लॉकअप में आरोपी की फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, इसकी जानकारी खुद शलभ मणि त्रिपाठी ने फेसबुक के माध्यम से दी है.

विधायक बोले- योगी राज में गरीबों को सताने वालों की जगह होगी जेल 

फेसबुक पर शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा, ” भाजपा का समर्थन करने पर गरीब दलित रौशन गोंड को बेहद घटिया गालियाँ देते हुए उनका जनाजा निकालने का ऐलान करने वाला गुंडा महेश यादव 24 घंटे के भीतर भलुअनी थाने की लाकप में ठूँस दिया गया. उसकी लाकप की फ़ोटो भी आ गई. ना समाजवादी कुर्ता सदरी इस गुंडे को बचा पाई न ही इसकी समाजवादी दबंगई. महेश यादव के भाई राजेश यादव ने ही लोकप्रिय समाजसेवी स्व. श्री रमेश मल्ल जी की बेरहमी से हत्या की थी। इन दोनों आपराधिक पृष्ठभूमि के भाइयों से श्री रमेश मल्ल जी का पूरा परिवार भी दहशत में था. ऐसे में स्व. श्री रमेश मल्ल जी के इंसाफ की लड़ाई की पूरी ज़िम्मेदारी अब मैं खुद अपने हाथों में लेता हूँ. साथ ही देवरिया में गुंडों अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को ये स्पष्ट संदेश भी देना चाहता हूँ कि तत्काल सुधर जाओ. यदि स्व. रमेश मल्ल या रौशन गोंड जैसे किसी कमजोर या गरीब को सताने या दबाने की तनिक भी कोशि़श की तो श्री योगीराज में महेश यादव की तरह ही लाकप में ठूंस कर सही अंजाम तक पहुँचा दिए जाओगे”.

Also Read: देवरिया: भाजपा समर्थक दलित को सपा नेता ने 90 सेकेंड में दीं 2 दर्जन बार गालियां, बीजेपी विधायक बोले- कर देंगे माकूल इलाज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )