मथुरा: क्रॉस फायरिंग में 8 साल के बच्चे को लगी गोली, 2 किमी दूर ले जाने के बाद छोड़कर भागे पुलिसकर्मी, बच्चे ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक आठ वर्षीय बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि पुलिस की गोली लगने से बच्चे की मौत हुई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को आईजी रेंज आगरा ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।


बदमाशों के छिपे होने की मिली थी जानकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मथुरा के हाइवे थाना पुलिस को नवादा गांव के खेतों में बदमाशों के छिपे होने की खबर मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन बदमाशों को पुलिस के आने की भनक पहले ही लग गई। इस दौरान बदमाश गोलीबारी करते हुए भागने की कोशिश करने लगे। तभी खेत में खड़े एक आठ वर्षीय बच्चे (माधव) को गोली लग गई।


Also Read: खुलासा: सिपाही से ‘बेइज्जती का बदला’ लेना चाहता था मुखबिर आमिर, हथियारों की खेप बरामद होने का बहाना बना ले गया था जंगल


इस दौरान खेतों में छिपे बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। उधर, बच्चे के परिजनों का आरोप है कि जब उसे गोली लगी तो बदमाशों के साथ-साथ पुलिस के जवान भी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत गोषित कर दिया। बच्चे की मां का आरोप है कि पुलिस वाले बच्चे को दो किलोमीटर तक अपने साथ ले गए और फिर फेंक कर भाग गए।


Also Read: शाहजहांपुर: पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला, हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की मारपीट और ताबड़तोड़ फायरिंग


परिजनों को पांच लाख देने की घोषणा

सूत्रों ने बताया है कि जिलाधिकारी ने बच्चे के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। सूत्रों का कहना है कि परिवार में तीन भाई और एक बहन में माधव दूसरे नंबर पर था और नर्सरी में पढ़ता था। बच्चे के पिता एक कार एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )