Bigg Boss 14: एकता कपूर ने घर वालों को दिया बदला लेने का मौका, सदस्यों ने एक दूसरे को मारे थप्पड़

बिग बॉस 14 में हर शनिवार रविवार को वीकेंड का वार प्रसारित होता है, जिसमे सलमान खान आकर सदस्यों के हाल चाल लेते हैं। कई बार वो अपने साथ मेहमानों को भी लाते हैं। इस बार उनके साथ एकता कपूर मेहमान बनाकर आईं है, जिन्होंने आते ही घर के सदस्यों को आपस में ही भिड़ा दिया। दरअसल, एकता घरवालों को एक दिलचस्प टास्क भी देती है। टास्क का नाम ‘बदले की चुनौती’ होता है। इसमें सभी घरवालों को बदला लेने का अवसर मिलता है।


आइए आपको भी बताते हैं क्या है ये टास्क

जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस के घर में पहुंची एकता कपूर ने कहा कि घर के सदस्यों को घरवालों के चहरे पर फोम लगाकर बदला लेना है और उसकी वजह है। बदला लेने वाले टास्क में राहुल वैद्य ने रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली का, जान कुमार सानू ने एजाज खान और कविता कौशिक का, जैस्मीन भसीन ने कविता कौशिक और एजाज खान का, अभिनव शुक्ला ने राहुल वैद्य, कविता कौशिक ने अली गोनी और जैस्मीन भसीन का, रूबीना दिलैक ने अली गोनी और राहुल वैद्य का, निक्की तंबोली ने अली गोनी और राहुल वैद्य का, अली गोनी ने कविता कौशिक और पवित्रा पुनिया का, पवित्रा पुनिया ने अली गोनी और एजाज खान का, एजाज खान ने कविता कौशिक, निक्की तंबोली, जैस्मीन भसीन, जान कुमार सानू, राहुल वैद्य, पवित्रा पुनिया और अभिनव शुक्ला का नाम लिया है।


रुबीना को मिलेगा गिफ्ट

एकता कपूर, बिग बॉस 13 में अपना आने वाली वेब सीरीज डार्क व्हाइट 7 और बिच्छू का खेल को प्रमोट करने के लिए पहुंचेंगी। इन दोनों सीरीज के लीड होंगे सुमीत व्यास और दिव्येंदु शर्मा। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एकता कपूर, सलमान खान से स्टेज पर मिलेंगी। इसके बाद घरवालों को एक-दूसरे की नकल करने का टास्क देंगी। जिसमें कविता कौशिक को ऐजाज की नकल करनी होग और रुबीना को पवित्रा पुनिया की। वहीं टास्क में सभी की परफॉर्मेंस से सलमान खूब इंप्रेस होंगे। हालांकि, एकता को रुबीना की परफॉर्मेंस बेस्ट लगेगी और वो रुबीना को ही इम्युनिटी स्टोन देंगी।


Also read: एजाज-पवित्रा के Kiss पर विवाद, Bigg Boss पर लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप, करणी सेना ने दी प्रोटेस्ट की धमकी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )