एग्जिट पोल में NDA की बढ़त देख योगेंद्र यादव बोले- अब कांग्रेस पार्टी को खत्म कर देना चाहिए

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए की भारी जीत को देखते हुए स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के खिलाफ तीखी टिप्पणी की है। योगेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस को अब खत्म कर देना चाहिए। इस चुनाव में अगर कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रोकने में असमर्थ सिद्ध होती है, तो इसका मतलब है कि उसका भारतीय इतिहास में कोई भी सकारात्मक योगदान नहीं है।


देश को बिना कांग्रेस के मजबूत विकल्प की जरूरत

योगेंद्र यादव ने कहा कि आज की तारीख में यह (कांग्रेस) विकल्प देने के मार्ग में सबसे बड़ी एक मात्र बाधा है। हालांकि, अपने एक ट्वीट में योगेंद्र यादव ने कांग्रेस की ‘ऐतिहासिक प्रासंगिकता’ को चुनौती देने वाले बयान पर सफाई दी।


उन्होंने कहा कि मेरे कथन ‘भारतीय इतिहास में कोई सकारात्मक भूमिका’ को लेकर कनफ्यूजन की स्थिति बन गई है, मैं निश्चित रूप से आजादी के पहले कांग्रेस और उसके बाद की महान भूमिका को खारिज नहीं कर सकता। मेरा तात्पर्य था कि उसका (कांग्रेस) का इतिहास को लेकर अब कोई सरकारात्मक भूमिका नहीं रह गई है। मैं इस बयान पर कायम हूं।


Also Read: ओम प्रकाश राजभर की बर्खास्तगी के बाद इसलिए बढ़ाया गया अनिल राजभर का कद


योगेंद्र यादव ने यह भी कहा कि देश को बिना कांग्रेस के एक मजबूत विकल्प की जरूरत है। गौरतलब है कि अलग-अलग एग्जिट पोल को मिलाकर किए गए पोल में भी बीजेपी की नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 542 सीटों में 302 सीटें हासिल हो रही हैं।


Also Read: यूपी: आखिरी 3 महीने में BJP ने तैयार की नयी जमीन, आसान नहीं था जातीय समीकरण साधना



उधर, योगेंद्र यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर कहा कि मैं कांग्रेस हूं, मैं भारत हूं, आप जैसों के ऐसी ख्वाहिश रखने से मैं नहीं मरने वाली। आपसे बेहद निराश हूं योगेंद्र यादव जी…दुष्टों को रोकने का कर्तव्य सिर्फ कांग्रेस के ही कंधे पर क्यों हैं? इसके लिए सभी ताकतों को एक साथ आना होगा। याद रहे कि ध्वस्त करने की अपेक्षा सृजन में अधिक समय लगता है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )